Coolie vs. War 2 Box Office Collection Day 6: ऋतिक रोशन- जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। लेकिन पिछले 2 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं। छठवें दिन भी दोनों फिल्मों की कमाई कुछ खास नहीं रही। हालांकि, नाइट शो में फिल्मों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। चलिए जानते हैं कि 6वें दिन की रात को ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ ने कितने की कमाई की।?
रात में ‘वॉर 2’ ने कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा अडवानी की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आपको हैरानी होगी कि फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 4.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। लेकिन इसके बाद फिल्म ने अकेले नाइट शो में 3.78 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ ‘वॉर 2’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 192.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, 6वें दिन थिएटर में फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 23.42% रही, जिसमें सुबह के शो में 11.71%, दोपहर के शो में 21.77%, शाम के शो में 27.25% और रात के शो में 32.96% रही।
Catch the action-packed entertainer on the big screen! 🔥 #War2 in cinemas now in Hindi, Telugu and Tamil. Book your tickets! https://t.co/empQLqeFMr | https://t.co/XOIHwYhw6h @iHrithik | @tarak9999 | @advani_kiara | #AyanMukerji | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/oktKXlr7lM
— Yash Raj Films (@yrf) August 19, 2025
यह भी पढ़ें: Coolie Day 6 Box Office Collection: 6वें दिन की कितनी कमाई, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल?
रात में दिखा ‘कुली’ का जलवा
वहीं दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने 6वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ की कमाई की, जो 5वें दिन की कमाई की तुलना में कम है। फिल्म ने रात 9 बजे तक सिर्फ 4.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने रात में अकेले 4.8 करोड़ रुपये की कमाई की। इसी के साथ फिल्म ने अब तक 216 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वहीं, 6वें दिन सिनेमाघरों में ऑक्यूपेंसी कुल 25.56% रही, जिसमें सुबह के शो में 18.44%, दोपहर के शो में 22.79%, शाम के शो में 29.88%, और रात के शो में 31.13% रही।