Vikash Sethi Death: टीवी एक्टर विकास सेठी के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे शोज का हिस्सा रह चुके विकास को नींद में दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत हो गई। एक्टर अपने पीछे अपनी मां, बीवी और दो जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं। एक्टर के निधन की खबर के सामने आते ही छोटे पर्दे के सभी स्टार्स दंग रह गए थे, इंडस्ट्री में एक्टर की मौत से मातम पसरा गया है। अब विकास सेठी की करीबी दोस्त और को-एक्ट्रेस का उनकी अचानक मौत पर दर्द छलका है।
मौत से सदमे में को-एक्ट्रेस
विकास सेठी के अंतिम संस्कार में कई टीवी जगत के सेलेब्स शामिल हुए थे और अपने करीबी दोस्त को खोने के बाद हर कोई दुखी है। ऐसे में विकास सेठी (Vikash Sethi Death) के साथ सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में काम कर चुकी छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री रितु चौधरी सेठ भी सदमे में हैं।
यह भी पढ़ें: बिना ब्लाउज के साड़ी पहने दिखी T-series कंपनी के मालिक की बेटी, अप्सरा बन कराया फोटोशूट
कैसे मिली निधन की सूचना?
रितु चौधरी सेठ ने बताया कि उनको विकास के निधन की खबर अपने शो के प्रोड्यूसर से मिली थी, उन्होंने बताया और वो यह खबर सुनकर चौंक गई थीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे पता था कि वो सही थे, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा हो जाएगा। एक्ट्रेस ने आगे याद करते हुए कहा कि वो अपनी लाइफ को बहुत खुलकर जीते थे और हर किसी के साथ कंफर्टेबल रहते थे।’
क्या विकास के टच में थी एक्ट्रेस?
रितु चौधरी ने आगे बताया कि विकास उनको अपनी छोटी बहन की तरह मानते थे और दोनों का काफी खास बॉन्ड था। वो दोनों टच में थे, इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम डेली तो बात नहीं कर पाते थे, लेकिन हां हम महीने में एक बार कॉल और मैसेज के जरिए जरूर टच में थे।’
यह भी पढ़ें: Video: प्रेग्नेंसी के बावजूद नाचती दिखीं ये एक्ट्रेस, देख फैंस को हुई फिक्र