Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

हार्ट अटैक से मशहूर एक्टर Vijaya Rangaraju का निधन, अस्पताल में तोड़ा दम

Vijaya Rangaraju Passes Away: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सीरियल ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ फेम एक्टर योगेश महाजन का निधन के बाद अब एक साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। जाने-माने एक्टर विजय रंगराजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Vijaya Rangaraju
Vijaya Rangaraju file photo

Vijaya Rangaraju Passes Away: मनोरजंन जगत से एक के बाद एक दुखद खबर सामने आ रही है। टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सीरियल ‘शिव शक्ति तप त्याग तांडव’ फेम एक्टर योगेश महाजन का निधन के बाद अब एक साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आई है। तेलुगु फिल्मों के जाने-माने एक्टर विजय रंगराजू ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अचानक एक्टर के निधन की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और उनके परिवार और को-स्टार्स इस खबर से सदमे में हैं।

यह भी पढे़ें: Karanveer की जीत से ज्यादा Rajat-Vivian की हार के चर्चे, इन कंटेस्टेंट की हार भी रही शॉकिंग

नहीं रहे एक्टर विजय रंगराजू 

जानकारी की मानें तो चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक्टर विजय रंगराजू का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। फिल्म ‘भैरव द्वीपम’ से अपने करियर को उड़ान देने वाला एक्टर विजय रंगराजू की मौत की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है, हर कोई उनकी मौत पर दुख जाहिर कर रहा है।

सेट पर लगी थी चोट

123तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय रंगराजू को एक हफ्ते पहले अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। चोट लगने के बाद ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका और उनका निधन हो गया। फिल्म ‘सीता कल्याणम’ से विजय ने डायरेक्शन में एंट्री ली थ।

कई फिल्मों में किया काम

विजय रंगाराजू का नाम उन सीनियर एक्टर्स में शामिल है, जिन्होंने अपने किरदारों के जरिए अपनी खास पहचान बनाई थी। तेलुगु से लेकर तमिल फिल्मों में विजय ने विलेन से लेकर सपोर्टिंग किरदार निभाए। उनके अचानक निधन की खबर से हर कोई दुखी है और उनके जल्दी रिकवर होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढे़ें: हार्ट अटैक से मशहूर एक्टर Vijaya Rangaraju का निधन, अस्पताल में तोड़ा दम

 

First published on: Jan 20, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.