Thursday, 15 January, 2026

---विज्ञापन---

बैकग्राउंड एक्टर बन की शुरुआत, आज नेशनल अवॉर्ड विनर; ओटीटी पर दी दिमाग हिला देने वाली फिल्म

Actor Birthday Special: एक ऐसा स्टार जिसने फिल्मों में बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और कुछ ही सालों में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.

Vijay Sethupathi birthday Special
Actor birthday Special

Actor Birthday Special: फिल्मों की दुनिया में कई लोगों के लिए अपना करियर सेट करना आसान होता है. वहीं, कुछ को इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. लेकिन इनके अलावा, कुछ एक्टर्स के लिए इस दुनिया में अपनी पहचान बनाना उतना ही मुश्किल है जितना रेगिस्तान में पानी ढूंढना. आज आपको एक ऐसे ही स्टार एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर की, लेकिन कुछ ही सालों में उसने अपनी एक्टिंग का लोहा बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक मनवाया. हाल ही में इस एक्टर की ओटीटी पर रिलीज हुई एक फिल्म ने पूरे देश में वाहवाही लूटी है. हम तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेथुपथी की।

विजय सेथुपथी की पढ़ाई

विजय सेतुपति का जन्म 16 जनवरी 1978 को राजपालयम में हुआ. उनका पूरा नाम विजया गुरुनाथ सेतुपति कलिमुथु है. उन्होंने कोडंबक्कम के दो अलग-अलग स्कूलों से अपनी पढ़ाई पूरी की. एक बार विजय ने बताया कि वो स्कूल में एवरेज से भी कम स्टूडेंट थे. इसके अलावा, उन्हें न तो खेलने में दिलचस्पी थी और न नहीं पढ़ाई में उनका मन लगता था. विजय ने बताया था कि जब वो 16 साल के थे, तो उन्होंने फिल्म ‘नम्मावर’ के लिए ऑडिशन दिया था, जहां उन्हें कम हाइट की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया.

शादी और नौकरी

कॉलेज से कॉमर्स की पढ़ाई करने के बाद विजय ने परिवार की जरूरत के लिए एक सीमेंट बिजनेस कंपनी में अकाउंटिंग का काम करना शुरू कर दिया. इसी काम के चलते वो दुबई चले गए, जहां उन्हें अच्छी सैलरी मिलती थी. दुबई में रहते हुए ही उनकी मुलाकात जेसी से हुई. दोनों ने पहले डेटिंग की, फिर साल 2003 में दोनों ने शादी कर ली. इसी साल वो भारत भी लौट आए.

विजय का फिल्मी करियर

भारत आने के बाद विजय ने अपनी जॉब के साथ-साथ बतौर बैकग्राउंड एक्टर कई फिल्मों में काम किया. बताया जाता है कि विजय इस दौरान कई फिल्मों में सिर्फ खाली जगह भरते थे. आखिरकार उनकी ये मेहनत रंग लाई, साल 2006 में आई गैंगस्टर फिल्म ‘पुधुपेट्टई’ में विजय को अपने जीवन का बड़ा ब्रेक मिला, इस फिल्म में उन्होंने धनुष के दोस्त की भूमिका निभाई. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 2012 में विजय को अपनी पहली लीड हीरो फिल्म ‘पिज्जा’ मिली, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसके बाद विजय ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. फिल्म ‘थेनमेरकु परुवाकाट्रू’ के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

दिमाग हिला देने वाली फिल्म

विजय की ऐसी ही एक फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई, जिसने ओटीटी पर तहलका मचा दिया. इस फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर आज भी लोगों के दिमाग से नहीं निकल पाया है. इस फिल्म का नाम ‘महाराजा’ है, जिसे IMDb पर 10 में से 8.3 रेटिंग मिली है.

First published on: Jan 15, 2026 01:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.