Vijay Deverakonda kiss Rashmika Mandanna: बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं. दरअसल, रश्मिका और विजय का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो ने दोनों एक्टर्स की शादी की खबरों के हवन में घी डालने का काम किया है. इस वायरल वीडियो में विजय देवरकोंडा लोगों की भीड़ में बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना को किस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से दोनों की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
विजय ने किया रश्मिका को किस
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के किसी इवेंट का है, जहां कई सारे लोग आए हुए हैं. वीडियो में विजय पहले फिल्म के प्रॉड्यूसर अल्लू अरविंद से हाथ मिलाते हैं. इसके बाद रश्मिका की तरफ जाते हैं और अपने दोनों हाथों से उनका हाथ पकड़कर सबके सामने रश्मिका को किस करते हैं. जैसे ही विजय ने भीड़ में रश्मिका को किस किया, इससे रश्मिका शर्मा गई.
vijay and rashmika are cute 🥹💕 pic.twitter.com/wYeMrnsEFe
— farbrown✧*。 (@yesssandnoooo) November 12, 2025
खुल्लम-खुल्ला दिखाया प्यार
बस फिर क्या था, रश्मिका और विजय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस को रश्मिका और विजय का ये खुलेआम किस वाला वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वीडियो कमेंट में फैंस दोनों को बधाइयां देते और शुभकामनाए देते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि सीक्रेट सगाई की खबरों के बाद से ही कई बार विजय और रश्मिका खुल्लम-खुल्ला प्यार दिखाते और उसका इजहार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शादी की खबरें
रश्मिका और विजय को लेकर कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि दोनों एक्टर्स ने गुपचुप सगाई कर ली है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर रश्मिका और विजय की शादी की खबरें आने लगीं. इसी बीच उनका ये वीडियो सामने आ गया, जिसने शादी की चर्चा को और तेज कर दिया. इसके अलावा, रश्मिका इन दिनों अपनी ‘द गर्लफ्रेंड’ के लिए भी सुर्खियों में हैं.