Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

Vidya Balan की प्रेग्नेंसी रूमर्स का सच आया सामने, एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट में की स्पेशल अनाउंसमेंट

Vidya Balan Special Announcement: प्रेग्नेंसी रूमर्स के बीच विद्या बालन ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए बड़ा ऐलान किया है।

vidya balan siddharth roy kapur
vidya balan siddharth roy kapur

Vidya Balan Special Announcement: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) के लाखों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है और लोग उनकी एक्टिंग के मुरीद हैं। विद्या का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो अपने दम पर मूवी हिट कराने का दम रखती हैं। विद्या बालन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद उनके प्रेग्नेंट होने की अफवाहें फैल गईं। लोगों ने कही ना कही मान लिया था कि वो शादी के 11 साल बाद मां बनने जा रही हैं। इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपने वादे के मुताबिक, बड़ा ऐलान दिया है और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट तेजी से वायरल भी हो रही है।

विद्या का लेटेस्ट पोस्ट (Vidya Balan Special Announcement)

विद्या बालन ने बीते दिन अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर दो और दो प्यार लिखा था। उसे देखने के बाद ही एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने की खबरें चारों तरफ फैलने लगी थी। मगर अब एक्ट्रेस ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए एक स्पेशल अनाउंसमेंट कर दी है और इसके साथ ही फैंस का दिल भी टूट गया है। विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर अपनी मूवी का मोशन पोस्टर शेयर ‘2+ 2 = प्यार’ का मतलब साफ कर दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस की नई फिल्म का नाम ‘दो और दो प्यार है।’ एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘इस सीजन, प्यार को तुम्हें सरप्राइज करने दो, कंफ्यूज करने दो, तुम्हें कंज्यूम करने दो!’

कब रिलीज होगी फिल्म (Vidya Balan Special Announcement)

विद्या बालन (Vidya Balan) की नई फिल्म ‘Do Aur Do Pyaar’ में उनके साथ हाल ही मां बनीं पॉपुलर एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz), एक्टर प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) और सेंधिल राममूर्ति (Sendhil Ramamurthy) लीड रोल में नजर आने वाले हैं। मूवी के पोस्टर को देखकर ही एक बात तो साफ हो गई हैं कि इस फिल्म में विद्या दो लड़कों के साथ रोमांस करती दिखाई देने वाली है। ये एक लव स्टोरी हैं और जो काफी हद तक नई फिल्म से अलग है। यह मूवी 29 मार्च 2024 को थियेटर्स में दस्तक देने वाली है।

First published on: Jan 17, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.