Parambrata Chattopadhyay: इशिता दत्ता और इलियाना डी’क्रूज़ के बाद अब एक फिल्म स्टार के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। साल 2025 में फिल्म इंडस्ट्री में कई कपल अपने होने वाले बेबी का वेलकम करेंगे, इस बीच अब विद्या बालन के को-एक्टर ने भी सोशल मीडिया पर पापा बनने की गुड न्यूज दी है। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: 115 करोड़ की कमाई के बाद Daaku Maharaj OTT पर दस्तक देगी! जानें Release date और platform
पापा बनने वाले हैं परमब्रत चट्टोपाध्याय
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म ‘कहानी’ में पुलिसवाले के रोल से घर-घर में फेमस होने वाले बंगाली एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी खास अंदाज में दी है। परमब्रत चट्टोपाध्याय ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो अपनी वाइफ को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं, इसके अलावा अपने पेट डॉग और कैट की फोटो भी शेयर की है। आखिरी फोटो में बेबी ऑन द वे लिखा हुआ है।
परमब्रत चट्टोपाध्याय ने दी गुड न्यूज (Parambrata Chattopadhyay)
परमब्रत चट्टोपाध्याय और उनकी वाइफ पिया जल्द ही अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। कपल ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘वेलेंटाइन पार्टी में थोड़ी देर हो गई… हम इसमें बिजी थे:
1. यह हम हैं
2. यह हमारी सबसे बड़ी बेटी नीना है
3. फिर पिछले साल बाघा आया
4. हमारे प्यार का बबल बढ़ रहा है: जल्द ही एक ह्यूमन बीइंग हमारे ग्रुप में शामिल होने वाला है! #2025 #बेबीकमिंगसून।’
साल 2023 में रचाई थी शादी
गौरतलब है कि ‘बुलबुल’ एक्टर परमब्रत चटोपाध्याय ने 27 नवंबर, 2023 को पिया चक्रवर्ती से शादी रचाई थी। कपल ने एक्टर के कोलकाता वाले घर पर ही कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें सिर्फ उनके खास दोस्त और फैमिली मेंबर ही शरीक हुए थे। बता दें कि पिया एक सामाजिक कार्यकर्ता, मानसिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता और गायिका भी हैं, उनकी परमब्रत के साथ यह दूसरी शादी है।
यह भी पढ़ें: 64 साल के एक्टर की फिल्म ने किया कमाल, BO पर मारी बाजी, देखें जनवरी 2025 की टॉप 10 मूवीज