Birthday Girl: मायानगरी में हर साल ही स्टार्स सपने लेकर आते हैं, जिनमें से कोई स्टार बन जाता है, तो कोई फ्लॉप हो जाता है। आज हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है,वो आज करोड़ों की मालकिन हैं और अपने दम पर फिल्में हिट कराने का दम रखती हैं। मगर एक समय ऐसा भी था,जब एक्ट्रेस को मनहूस का टैग तक मिल गया था। मगर अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्में दी। लेकिन उन्हें सुपरस्टार बनाने के पीछे एक फिल्म का हाथ है, जिसके लिए एक्ट्रेस ने अपना 12 किलो वजन बढ़ाया था। कहानी के लिए एक्ट्रेस ने वजन बढ़ाया था और लोगों ने उन्हें इतना प्यार दिया कि कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश कर दी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड ने बदले रिजल्ट, जानें टॉप और बॉटम 2 में कौन?
कौन है ये बर्थडे गर्ल?
1 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि हम सबकी फेवरेट एक्ट्रेस विद्या बालन हैं। विद्या बालन का नाम बेहतरीन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जिनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं। कंगना रनौत से पहले विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं,जो बिना किसी सुपरस्टार एक्टर के भी फिल्म हिट कराने का दम रखती हैं।
एक्ट्रेस को मिला था मनहूस का टैग
एक्ट्रेस विद्या बालन को कभी मनहूस का टैग मिला था, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में एक बार विद्या ने खुद बताया था कि बॉलीवुड से पहले वो साउथ मूवीज में काम कर रही थीं। उनकी एक के बाद एक दो फिल्में फ्लॉप हो गई थीं, जिसके बाद उन्हें मनहूस का टैग मिल गया था। इसकी वजह से उनके हाथों से 12 फिल्में निकली थीं, जिससे वो अंदर से टूट गई थीं। इंडस्ट्री में उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा था, लेकिन मगर उनके लिए मोटापा ही वरदान बन गया।
1 फिल्म ने बनाया रातोंरात स्टार
विद्या बालन ने बॉलीवुड में फिल्म ‘परिणीता’से डेब्यू किया था, मगर विद्या के करियर को उड़ान देने का श्रेय उनकी फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ को जाता है। 12 किलो वजन बढ़ाकर विद्या ने खुद को सिल्क स्मिता के किरदार में बखूबी ढाला था। महज 18 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में विद्या ने अपनी बोल्डनेस का तो तड़का लगाया ही था, उसके बाद फिल्म के तीनों एक्टर्स को भी साइडलाइन कर दिया था।
बजट से 6 गुना फिल्म ने की कमाई
‘द डर्टी पिक्चर’ का बजट 18 करोड़ बताया गया था और इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 6 गुना ज्यादा कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था। इस फिल्म के बाद विद्या ने कई हिट फिल्में दी थीं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्या बालन आज करीबन 137 करोड़ की नेटवर्थ की मालकिन हैं।
यह भी पढ़ें: Chahat Pandey की मां ने अविनाश को कहा ‘लड़कीबाज’, कंगना रनौत ने निकाली अकड़