Satyaprem Ki Katha Video Leaked: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म “सत्यप्रेम की कथा” इस वक्त चर्चा में है। फिल्म के रिलीज होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म को 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इससे पहले फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने रही है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सत्यप्रेम की कथा फिल्म के सेट का यह जो लीक किया गया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं।
फिल्म सेट से लीक हुआ वीडियो (Satyaprem Ki Katha Video Leaked)
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो और न्यूलीवेड कियारा आडवाणी इस वक्त खबरों में हैं। दरअसल दोनों की फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है कि जिसमें शादी का सीन देखने को मिल रहा है। वीडियो में जहां कार्तिक आर्यन दूल्हा के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं कियारा आडवाणी दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। क्लिप में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं।
भूल भुलैया 2 में साथ आए थे नजर
फिल्म से हटकर अगर बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी ने रियल लाइफ में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सात फेरे लिए हैं। दोनों की शादी ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। बात करें फिल्मों की तो यह पहला मौका नहीं है जब कियारा और कार्तिक स्क्रीन पर साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी दोनों स्टार्स फिल्म “भूल भुलैया 2” में धमाल मचा चुके हैं।
Leaked video of @TheAaryanKartik & @advani_kiara from their upcoming movie Satyaprem Ki Katha is going viral !!#kartikaaryan #kartik #kiaraadvani #kiara #kiaraaliaadvani pic.twitter.com/j9eFi1VNJi
— Glamour Flash Entertainment (@GlamourFlashEnt) March 29, 2023
फ्लॉप हुई थी फिल्फ “शहजादा”
एक बार फिर कियारा और कार्तिक स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। इससे पहले कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा हाल ही में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब प्रदर्शन किया था। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी।