TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Vicky Kaushal के पिता के घर की खिड़की पर लटका शख्स, वीडियो शेयर कर इमोशनल हुए कैटरीना कैफ के ससुर

Sham Kaushal Video: विक्की कौशल के पापा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शाम कौशल की घर की खिड़की पर रस्सी से एक शख्स लटका हुआ नजर आ रहा है. अब इस शख्स का वीडियो शेयर करते हुए शाम कौशल ने बताया है कि वो भावुक हो गए हैं. इस आदमी ने विक्की के लिए भी मैसेज दिया है.

Sham Kaushal, Vicky Kaushal
शाम कौशल का वीडियो हुआ वायरल. (Photo Credit- Instagram)

Sham Kaushal Video: विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. शाम कौशल बॉलीवुड के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर और स्टंट कोर्डिनेटर हैं. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है कि वो इमोशनल फील कर रहे हैं. उनके भावुक होने का कारण उनके बेटे और बहू यानी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की गुड न्यूज नहीं, बल्कि एक अनजान शख्स है. शाम कौशल ने अब अपने घर के बाहर खिड़की पर लटकते हुए एक आदमी का वीडियो शेयर किया है. अब ये शख्स कौन है, जो शाम कौशल के घर की खिड़की पर हवा में लटका है और इसे देखकर वो क्यों इमोशनल हो गए हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Arbaaz Khan 22 साल बाद फिर बने पिता, Sshura Khan ने बेटी को दिया जन्म

शाम ने खिड़की साफ कर रहे शख्स से मिलाया हाथ

दरअसल, शाम कौशल ने जिस आदमी का वीडियो शेयर किया है वो उनके घर की खिड़की साफ कर रहा है. एक रस्सी से बांधकर हवा में लटका हुआ ये शख्स शाम कौशल की खिड़की साफ करता है और उसे देखकर वो उनसे हाथ मिलाते हैं. शाम उस आदमी से बड़े ही प्यार से मिलते हैं और उसके चेहरे पर भी स्माइल रहती है. विक्की कौशल के पापा दिखाते हैं कि वो आदमी कितनी ऊंचाई पर है और हाथ मिलाते हुए उसका हौसला बढ़ते हैं. शाम को इस शख्स की तारीफ करते हुए भी वीडियो में देखा जा सकता है. वो उसे आशीर्वाद भी देते हैं कि भगवान उन्हें खुश रखे.

यह भी पढ़ें: ‘अमाल को ट्रॉफी दे दो सीधा…’, Bigg Boss 19 वीकेंड का वार के बाद Salman Khan क्यों हुए ट्रोल?

वीडियो शेयर कर इमोशनल दिखे विक्की के पापा

इसके बाद खिड़की साफ कर रहा ये शख्स, शाम के इस वीडियो में उनके बेटे और बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के लिए स्पेशल मैसेज भी देता है. वो उनकी फिल्म ‘छावा’ के बारे में बात करते हुए कहता है, ‘विक्की सर आपने बहुत अच्छा काम किया है. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप ऐसा माहौल बनाएं, जिससे देखकर देश में युवा अपने पुराने इतिहास को जान सकें और छावा जैसा बनने की कोशिश करें.’ इसके बाद वो आदमी विक्की कौशल और उनके पिता को धन्यवाद कहता है. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए शाम ने कैप्शन में लिखा, ‘सबसे अच्छे जेंटलमैन से बात करके मैं बहुत इमोशनल हो गया, जो बाहर से मेरे घर की खिड़की साफ कर रहे थे. मेरा हंबल सैल्यूट. रब रक्खा.’

फैंस को पसंद आ रहा वीडियो

अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस शाम कौशल की तारीफ कर रहे हैं. वो जिस तरह से अपने घर की खिड़की साफ करने वाले इस आदमी से पेश आए हैं, वो अब लोगों को पसंद आ रहा है. सभी लोग हार्ट इमोजी शेयर कर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं. शाम कौशल के इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी छा गई है. अब फैंस इस क्यूट वीडियो को देखकर शाम कौशल की सिम्पलिसिटी पर फिदा हो गए हैं.

First published on: Oct 05, 2025 04:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.