Talat Hussain Passes Away: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। पाकिस्तान के वेटरन एक्टर तलत हुसैन (Talat Hussain Passes Away) का निधन हो गया है। मशहूर एक्टर की मौत से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लेकर भारत तक मातम की लहर दौड़ गई है। पाकिस्तान और भारत में तलत हुसैन (Talat Hussain) के चाहने वाले मौजूद हैं और उन सभी को उनके निधन की खबर सुनकर झटका लगा है। एक्टर ने रविवार 26 मई को 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर के निधन पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से लेकर एक्टर अदनान सिद्दीकी तक ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
हॉस्पिटल में तोड़ा दम
तलत हुसैन कुछ दिनों से कराची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थे। दिग्गज एक्टर लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीमारी के चलते ही उनका निधन हो गया है। 83 साल के एक्टर तलत हुसैन की मौत की पुष्टि आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान (एसीपी) के अध्यक्ष अहमद शाह ने की है। अहमद शाह ने एक्टर के निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘सदियों के बाद तलत हुसैन जैसा अभिनेता पैदा होता है।’
Veteran actor Talat Hussain passes away in Karachi after long illness. He was born on 18 September 1940 in Delhi. RIP pic.twitter.com/kl67AtN8mw
— Moments & memories (@momentmemori) May 26, 2024
दिल्ली से था गहरा नाता
भले ही तलत हुसैन पाकिस्तान के मशहूर एक्टर थे, लेकिन उनका भारत से भी उतना ही गहरा नाता था। 18 सितंबर 1940 को उनका जन्म दिल्ली में हुआ था, मगर बंटवारे के बाद वो अपने परिवार के साथ पाकिस्तान के कराची शिफ्ट हो गए थे। तलत ने लंदन एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामैटिक आर्ट से पढ़ाई की थी। पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शोज के अलावा तलत हुसैन ने जीतेंद्र और रेखा के साथ बॉलीवुड मूवी ‘सौतन की बेटी’ में भी काम किया था।
Legendary Actor Talat Hussain passes away – Rest in Peace pic.twitter.com/YOqwcreeJw
— Zahid Hafeez Chaudhri (@Zhchaudhri) May 26, 2024
फिल्मों और शोज में आए नजर
तलत हुसैन ने कई सारी फिल्मों और सीरियल में काम किया था। लेकिन उन्हें टीवी सीरियल ‘बंदिश’ ने उनके एक्टिंग करियर को नई उड़ान दी थी। इसके अलावा उनके पॉपुलर पाकिस्तानी ड्रामा में ‘कारवां’, ‘हवाएं’, ‘परछाइयां’ जैसे शोज के नाम शुमार हैं। पाकिस्तानी इंडस्ट्री को इतने बेहतरीन शोज देने वाले अभिनेता की मौत से पूरे सिनेमा जगत को सदमा लगा है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत पर दुख जता रहे हैं।
पाक एक्टर ने बताया पर्सनल लॉस
पाकिस्तान के फेमस एक्टर अदनान सिद्दीकी को तगड़ा झटका लगा है। एक्टर ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा, ‘तलत हुसैन के निधन से महसूस हो रहा है कि मुझे कुछ पर्सनल लॉस हुआ है। जब मैंने अपना पहला ड्रामा ख्वाबों की जंजीर किया तो वह सिर्फ को-स्टार के रूप में नहीं बल्कि मार्गदर्शक के रूप में भी मेरे लिए मौजूद रहे।’
Passing away of Talat Hussain sahib feels like a personal loss. He was there not as a co-actor but guiding force when I did my first ever play, Khwabon Ki Zanjir. Another of the greats gone. pic.twitter.com/5pfR6qbrn3
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) May 26, 2024
पाक पीएम ने दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दिग्गज अभिनेता तलत हुसैन के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘पाकिस्तानी टेलीविजन, थिएटर, फिल्म और रेडियो के लिए उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से जो खालीपन आया है, उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।’
यह भी पढ़ें: ‘कॉम्प्रोमाइज किए बिना तुम यहां टिक नहीं पाओगी’, 17 की उम्र में एक्ट्रेस हुई कास्टिंग काउच की शिकार