Sadananda Suvarna Passed Away: मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। खबर है कि फिल्म जगत के दिग्गज फिल्ममेकर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय तक इंडस्ट्री में अपनी काम से लोगों को एंटरटेन करने वाले फिल्ममेकर की मौत की खबर से सिनेमा जगत को झटका लगा है। फिल्म निर्माता, लेखक, डायरेक्टर और थियेटर आर्टिस्ट सदानंद सुवर्णा का निधन हो गया है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। मगर दूरदर्शन की एक मिनी भूतिया सीरीज ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी।
नहीं रहे सदानंद सुवर्णा
कन्नड़ फिल्म पर्सनेलिटी और थियेटर आर्टिस्ट सदानंद सुवर्णा ने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के मुताबिक, वो उम्र से संबंधित बीमारी के जूझ रहे थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है। सदानंद सुवर्णा ने एक मंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार 16 जुलाई को आखिरी सांस ली है।
Famous tele serial ‘Guddeda Bhoota’ fame Sadananda Suvarna passes awayhttps://t.co/PlEsoIsFGF. pic.twitter.com/LSl06UVBbL
— Daijiworld.com (@daijiworldnews) July 16, 2024
‘गुड्डाडा भूत’ ने दिलाई पहचान
टेलीविजन सीरीज ‘गुड्डाडा भूत’ ने सुवर्णा को सिनेमा जगत में खास पहचान दिलाई थी। यह हॉरर सीरीज दूरदर्शन की सबसे पॉपुलर मिनी सीरीज रही है, जिसके 13 एपिसोड की सीरीज को इन्होंने डायरेक्ट और प्रोड्यूस दोनों किया था। इस सीरीज में प्रकाश राज जैसे एक्टर भी अहम रोल में नजर आए थे। जाने-माने राइटर गिरीश कासरवल्ली के साथ मिलकर इन्होंने कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया था।
स्वर्ण कमला अवॉर्ड विजेता का निधन
फिल्ममेकर सुवर्णा की फिल्म गतश्रद्धा को प्रसिद्ध स्वर्ण कमला पुरस्कार मिला था। इसके अलावा सदानंद सुवर्णा की डॉक्यूमेंट्री द स्टोरी ऑफ द स्नेक के लिए भी बहुत सराहा गया था। फिल्म कुबी मट्टू इयाला के साथ उन्होंने निर्देशन में अपना डेब्यू किया था। थियेटर की दुनिया में भी उन्हें हमेशा उनके कभी ना भूलाने वाले योगदान के लिए जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें: सेट पर कैसे हैं एक्टर रितेश देशमुख? को-एक्ट्रेस ने बताया सच, बोलीं- जिस तरह से वो बात…