Varun Dhawan-Shraddha Kapoor Bondiang: वरुण धवन अपनी नई फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इस दौरान एक्टर ने अपने करियर से लेकर लाइफ की कई मजेदार बातें शेयर की हैं। इसी बीच उन्होंने बताया है कि बचपन में उनकी दोस्त और को स्टार श्रद्धा कपूर ने उन्हें एक बार प्रपोज किया था। लेकिन उन्होंने प्रपोजल को ठुकरा दिया था। इसके बाद श्रद्धा ने मजाक में बदला लेते हुए तीन लड़कों से उन्हें पिटवा दिया था। इस मजेदार किस्से को सुनाते हुए उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर ने और क्या बात की है।
श्रद्धा कपूर ने वरुण को किया था प्रपोज
फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन के लिए वरुण धवन शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे। इस पॉडकास्ट में वरुण ने खुलासा किया कि बचपन में श्रद्धा कपूर ने उन्हें प्रपोज किया था। उन्होंने बताया, “उस वक्त मैं सिर्फ आठ साल का था और लड़कियों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। श्रद्धा ने पहाड़ पर ले जाकर कहा, ‘तुम मुझसे प्यार करते हो।’ लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वह ऐसा क्यों कह रही थी।”
श्रद्धा ने लिया था प्रपोजल ठुकराने का बदला
वरुण ने बताया कि एक्ट्रेस के प्रपोजल को उन्होंने ठुकरा दिया था। इसके बाद श्रद्धा कपूर ने उनसे बदला लेने का और सबक सिखाने का सोचा था। उन्होंने बताया, “श्रद्धा कपूर का 10वां बर्थडे था। उन्होंने मुझे पार्टी में बुलाया, जहां तीन-चार लड़के थे जो श्रद्धा को पसंद करते थे। श्रद्धा ने उन लड़कों को मुझे सबक सिखाने को कहा, और उन्होंने मुझे थोड़ा पीटा भी।”
श्रद्धा कपूर संग दोस्ती पर की बात
वरुण ने प्रपोजल वाले किस्से को याद करते हुए श्रद्धा के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “हम दोनों बचपन से अच्छे दोस्त हैं और हमेशा एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं।” दोनों एक दूसरे की काफी टांग खींचते हैं और साथ में मस्ती करते रहते हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: Shilpa ने ग्रुप को समझाया NEWS का नया मतलब, Karan ने दिखाया दिल
फिल्म ‘बेबी जॉन’की क्या है कहानी
वरुण धवन की फिल्म‘बेबी जॉन’की कहानी एक बहादुर पुलिस अधिकारी डीसीपी सत्या वर्मा आईपीएस (वरुण धवन) के आस-पास बनाई गई है। जो कि वह खतरनाक राजनेता बब्बर शेर (जैकी श्रॉफ) से भिड़ते हैं। इससे अपने बेटे की मौत का बदला लेना चाहते हैं। दूसरी तरफ सत्या अपनी बेटी के सेफ्टी के लिए केरल में एक सिंपल तरीके से लाइफ को जीने का फैसला करता है। क्रिसमस के समय पर रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेहतर कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढे़ं: Anupamaa Spoiler: आने वाले एपिसोड में धमाका करेंगी अनुपमा, क्या पूरे होंगे 3 एजेंडे