Baby John: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ इस क्रिसमस सिनेमाघर में आ रही है। वरुण धवन पूरे 2 साल के बाद थियेटर्स का मुंह देखने जा रहे हैं, ‘भेड़िया’ के बाद वरुण की ये पहली फिल्म है जो थियेटर्स मे रिलीज होने जा रही है। इससे जस्ट पहले ‘सिटाडेल:हनी-बनी’ ओटीटी पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें वरुण के एक्शन को लोगों ने पसंद किया। मगर थियेटर एक बहुत बड़ा चैलेंज है, गनीमत है कि आमिर खान, जो अक्सर क्रिसमस पर अपनी फिल्म रिलीज करते रहे हैं, उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 2025 के लिए पोस्टपोन हो गई है।
ऐसे में वरुण की फिल्म को 25 जनवरी की रिलीज ऑलमोस्ट फ्री हो गई है। मगर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का तूफान अब तक बॉक्स ऑफिस पर है। ऐसे में वरुण धवन, प्रोड्यूसर एटली कुमार, डायरेक्टर खलीस के भरोसे में अपना यकीन तलाश रहे हैं और इस बात को उन्होंने ‘बेबी जॉन’ की क्रिसमस पार्टी वाली प्रेस मीट में खुले आम माना है।
क्या ‘थेरी’ का रीमेक है ‘बेबी जॉन’?
ये तो पब्लिक डोमेन में है कि खलीस डायरेक्टोरियल ‘बेबी जॉन’ एटली की थलापति विजय स्टारर ‘थेरी’ का रीमेक है। मगर फिल्म के निर्देशक खलीस का कहना है कि फिल्म फ्रेम-टू- फ्रेम एडॉप्टेशन नहीं है, इसमें सीन्स बदले गए हैं। विलेन का रोल, जिसे जैकी श्रॉफ प्ले कर रहे हैं, उसे नए सिरे से गढ़ा गया है। इंटरवल के पहले का ब्लॉक और क्लाइमेक्स को थोड़े इमोशनल और एक्शन सीक्वेंसेज के साथ अप-लिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़ें: BARC TRP Report से Bigg Boss 18 बाहर, छीनी अनुपमा की बादशाहत, देखें टॉप 10 में कौन-कौन
सलमान के कैमियो पर क्या बोले वरुण धवन (Baby John)
इस दौरान जब सवाल पूछा गया कि वरुण धवन से ज्यादा बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो या कोलैब के चर्चे हैं? इस पर एक्टर वरुण धवन बोले, ‘इंस्टाग्राम कोलैब से कहीं ज्यादा ये भाई कोलैब इंट्रेस्टिंग है और साथ ही सलमान ने वरुण को कॉम्प्लीमेंट भी किया है कि बेबी बड़ा हो गया है।
कीर्ति सुरेश ने पोस्टपोन किया हनीमून
एटली और वरुण धवन दोनों के लिए बेबी जॉन एक अहम फिल्म है। यही वजह है कि एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अपनी शादी के तुरंत बाद फिल्म के फाइनल प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंची। एक्ट्रेस ने अपना हनीमून की बजाय सीधे गोवा से फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। बेबी जॉन का एक रोमांटिक ट्रैक ‘हज़ार बार’ भी रिलीज हो गया है, जिसमें वरुण-कीर्ति का ऑन-स्क्रीन वेडिंग सेक्वेंस देखने को मिला है।
प्री-किसमस सेलिब्रेशन वाली पार्टी तो ‘बेबी जॉन’ ने कर ली है, अब 25 को जब ये फिल्म थियेटर्स में आएगी, तो देखना होगा कि वाकई सैंटा बनकर ‘बेबी जॉन’ पर ऑडियंस बॉक्स ऑफिस सक्सेस का गिफ्ट देगी या नहीं?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट के असली चेहरे रिवील, अपनों की पीठ पर मारा खंजर