Thursday, 13 February, 2025

---विज्ञापन---

Valentine Day पर अपने पार्टनर को डेडिकेट करें ये 5 रोमांटिक गाने, दिन बन जाएगा खास

Valentine Day 2025: फरवरी की 14 तारीख कपल्स के लिए और भी खास होती है। आप इस वेलेंटाइन अपने दिन को और स्पेशल बनाने के लिए अपने पार्टनर को गाने डेडिकेट कर सकते हैं।

Valentine Day 5 Special Songs: वेलेंटाइन डे प्यार और रोमांस का सबसे खूबसूरत दिन होता है। इस दिन को और खास बनाने के लिए लोग अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लान करते हैं, डेट पर जाते हैं या फिर एक-दूसरे को प्यार भरे गिफ्ट्स देते हैं। लेकिन अगर इस बार आप अपने पार्टनर के लिए कुछ अलग करना चाहते हैं तो रोमांटिक गानों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। बॉलीवुड के रोमांटिक गाने हर किसी के दिल को छू लेते हैं और प्यार को और भी खास बना देते हैं। तो इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को डेडिकेट करें ये 5 रोमांटिक बॉलीवुड गाने और अपने प्यार के इजहार को और भी खास बनाएं।

1. तुम ही हो (आशिकी 2)

ये गाना जब भी बजता है, प्यार की गहराई को और बढ़ा देता है। अरिजीत सिंह की सुरीली आवाज और इसके इमोशनल लिरिक्स किसी भी कपल के रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं। अगर आप अपने पार्टनर को ये गाना डेडिकेट करेंगे तो वो खुद को बहुत स्पेशल महसूस करेंगे।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर की Deva देखने को मजबूर कर देंगे ये 7 कारण, हर एक सीन में दिखेगा एक्शन का भरमार

2. देखा हजारों दफा (रुस्तम)

ये गाना उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने प्यार को हर दिन नए तरीके से जीते हैं। जुबिन नौटियाल और पलक मुच्छल की आवाज में ये गाना दिल को सुकून देता है। साथ ही पार्टनर के लिए आपकी फीलिंग्स को खूबसूरती से बयां करता है।

3. जानेमन आह (ढिशूम)

अगर आप अपने प्यार को हल्के-फुल्के और क्यूट अंदाज में जाहिर करना चाहते हैं, तो यह गाना सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इसकी रोमांटिक धुन और शब्द प्यार को और भी खूबसूरत बना देते हैं।

4. पहली नजर में (रेस)

अतिफ असलम की आवाज में ये गाना आज भी हर कपल के लिए खास है। अगर आप अपने रिश्ते की शुरुआत से जुड़े एहसासों को फिर से जीना चाहते हैं, तो यह गाना आपके लिए बेस्ट रहेगा।

5. सनम रे (सनम रे)

पुलकित सम्राट की मूवी का ये गाना गहरे प्यार को दर्शाता है और आपके इमोशंस को खूबसूरती से जाहिर करता है। यह गाना सुनकर आपका पार्टनर जरूर इमोशनल हो जाएगा और आपका प्यार और भी गहरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘पति को पकड़ नहीं सकती तो मारो…’, Govinda की पत्नी सुनीता ने महिलाओं को क्यों दी नसीहत?

First published on: Feb 01, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.