Ustad Rashid Khan Died: मशहूर संगीतकार उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़त थे। उस्ताद राशिद खान लंबे समय से कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। वो आखिरी वक्त में वेंटिलेटर पर थे। दिग्गज संगीतकार के देहांत से संगीत जगत में शोक की लहर है।
गाया ‘जब वी मेट’ का ये मशहूर गाना
उस्ताद राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था, जब वो महज 11 साल के थे तब उन्होंने अपनी पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी। उन्होंने तालीम अपने नाना उस्ताद निसार हुसैन खान से ली। वे रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। उन्होंने फिल्मों में भी अपनी आवाज दी। उन्होंने ‘जब वी मेट’ में उनकी गाई बंदिश ‘आओगे जब तुम साजना’ गाना गाया था।
इन फिल्मों में बिखेरा आवाज का जादू
राशिद खान अपने नाना की तरह विलंबित ख्यालों में गाते थे। वे उस्ताद अमीर खां और पंडित भीमसेन जोशी की गायकी से भी प्रभावित थे। संगीतकार के लोकप्रिया गानों की बात करें तो वे इंडस्ट्री में ‘तोरे बिना मोहे चैन’ नहीं जैसा सुपरहिट गाना गाया था। वहीं, वे इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज’ खान में भी गाना गा चुके हैं। यही नहीं, उस्ताद राशिद खान ‘राज 3’, ‘कादंबरी’, ‘शादी में जरूर आना’, ‘मंटो’ से लेकर ‘मीटिन मास’ जैसी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं।
दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ निधन
बता दें कि उस्ताद राशिद खान को पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आने के बाद कोलकता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। करीबी सूत्रों की मानें तो, पिछले महीने निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत ठीक हो रही थी, जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया।’