TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Karanveer Mehra को यूजर्स ने कहा ‘फेक विनर’, Elvish संग फोटो देख ठनका माथा

Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। बिग बॉस फैंस ने एक्टर को फेक विनर बताया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Karanveer Mehra: बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें फेक विनर बता रहे हैं। विवियन डीसेना को हराकर करण ने जब जीत हासिल कि तो हर कोई हैरान रह गया। वहीं इसके बाद जहां कुछ लोग उनकी जीत पर खुश हुए तो वहीं कुछ लोगों को ये बात हजम नहीं हो पाई। अब हाल ही में करणवीर बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के साथ पोज करते नजर आए। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है? यह भी पढ़ें: ‘इमली’ फेम एक्ट्रेस Megha Chakraborty ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की फोटोज वायरल

बिग बॉस फैंस की नाराजगी

करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर तो बन गए लेकिन बिग बॉस फैंस को करण की जीत रास नहीं आई। रजत दलाल के फैंस ने इस बात से काफी नाराजगी जताई। वहीं शो के बाहर रजत को एल्विश यादव सपोर्ट कर रहे थे, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है। इसके बाद भी रजत टॉप 2 से पहले ही शो से बाहर हो गए। रजत के बाहर निकलने पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल भी हुआ। साथ ही करण पर पेड मीडिया प्रोमोशन्स के भी आरोप लगाए गए।

एल्विश संग फोटो वायरल

अब करणवीर की एल्विश यादव संग एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में करण एल्विश के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक और बार करण यूजर्स के निशाने पर आ गए। फोटो को देख फैंस काफी गुस्से में आ गए। साथ ही कहा कि एल्विश अपने सीजन का 'असली विनर' था और करणवीर 'नकली विनर' है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

फोटो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'करण ने माफी मांगने और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने के लिए एल्विश से मुलाकात की।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'चलो एल्विश से मिलने के बाद कुछ तो हाइप मिलेगी।' वहीं कुछ यूजर्स इस फोटो पर पॉजीटिव रिएक्शन भी दे रहे हैं और दोनों की तारीफ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Mahakumbh में वायरल गर्ल Monalisa का बदला लुक, मेकओवर देख लोग भी हैरान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.