Thursday, 9 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Urfi Javed का पूरा चेहरा हुआ लाल, आंखों के नीचे अजीब निशान; वीडियो देख फैंस भी परेशान

Urfi Javed: उर्फी जावेद का चेहरा देखकर एक बार फिर फैंस चौंक गए हैं. उर्फी का चेहरा फिर से खराब हो गया है. शक्ल लाल और आंखों के नीचे निशान देख सोशल मीडिया यूजर्स अब एक्ट्रेस को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. उर्फी भी सबको खुद से दूर रहने की सलाह दे रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो को भी बाद में डिलीट कर दिया.

Urfi Javed, Urfi Javed video
फिर बिगड़ा उर्फी जावेद का चेहरा. (Photo Credit- Instagram)

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर फैंस का अटेंशन ग्रैब कर लिया है. उनका चेहरा इंटरनेट पर छाया रहता है. उर्फी जावेद ना सिर्फ कपड़ों, बल्कि लुक्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं. उनके चेहरे में भी अक्सर बदलाव देखने को मिलते हैं. अब उर्फी जावेद का चेहरा एक बार फिर कुछ अलग सा नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर सभी टेंशन में आ गए. इस वीडियो में उर्फी जावेद की शक्ल फिर से बिगड़ी हुई नजर आ रही है. उनका पूरा चेहरा खराब दिखाई दे रहा है. उर्फी जावेद के साथ क्या हुआ है? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का बंगला, एक से एक आलीशान गाड़ियां; कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं रेखा?

उर्फी जावेद के चेहरे को क्या हुआ?

दरअसल, उर्फी जावेद ने जिम से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस हेड फोन्स लगाए हुए नजर आ रही हैं. जैसे ही वो अपनी शक्ल दिखाती हैं फैंस हैरान रह जाते हैं. उर्फी का पूरा चेहरा इस वीडियो में लाल नजर आ रहा है. उनकी आंखों के नीचे भी अजीब से निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें आंखों के नीचे चोट आई हो. वैसे हो सकता है कि उर्फी जावेद के फेस पर कोई भयानक एलर्जी हो गई हो. अक्सर उन्हें एलर्जी की समस्या होती रहती है. कभी उनके होंठ सूज जाते हैं, तो कभी उर्फी की आंख छोटी हो जाती हैं. अब एक बार फिर उर्फी तकलीफ में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: Rekha को मारने के लिए मशहूर एक्टर की मां ने निकाल ली थी चप्पल, रोते-रोते भागी थीं एक्ट्रेस

वीडियो देख उर्फी के फैंस को हुई चिंता

हालांकि, उर्फी जावेद ने इस वीडियो के साथ एक गुड न्यूज भी फैंस के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस ने बताया कि कल जब वो सोई थीं, तो उनके 5.1 मिलियन फॉलोअर्स थे. वहीं, जब उर्फी उठीं तो फॉलोअर्स बढ़कर 5.2 मिलियन हो चुके थे. हालांकि, ये खुश इस चेहरे के साथ एक्ट्रेस सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं. इस वीडियो को उर्फी ने सोशल एक्सपेरिमेंट कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्हें देखकर लोगों ने अब नजर उतरवाने की सलाह भी दी है. तो कोई उन्हें ट्रीटमेंट को लेकर सलाह देता हुआ नजर आ रहा है. फैंस अब उर्फी को लेकर चिंता में पड़े हुए हैं.

उर्फी बोलीं ‘सब मुझसे दूर रहो’

वहीं, उर्फी ने कुछ देर बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलीट भी कर दिया. लगता है कि अब वो अपना ये चेहरा दुनिया को दिखाना नहीं चाहतीं. दूसरी तरफ उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक सेल्फी शेयर की है. इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी चिन दिखाई है, जिस पर पिम्पल नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘चिन पर पिम्पल, पीरियड्स, क्रैम्प्स, मूड स्विंग्स. सब मुझसे दूर रहो.’ अब उर्फी का ये कैप्शन देखकर समझ आ रहा है कि वो कितनी परेशान हैं.

First published on: Oct 09, 2025 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.