Alia Bhatt Skips Question On Ex Boyfriend: आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर ऑन स्क्रीन जोड़ियों में से एक है. फैंस ने उन्हें प्यार से ‘वरिया’ का टैग दिया है और लंबे समय से इन्हें एक साथ देखने के उम्मीद लगाए है. अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला हैं क्योंकि दोनों जल्द ही ट्विंकल और काजोल के टॉक शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाला हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें काजोल, आलिया से उनके एक्स को लेकर सवाल पूछती नजर आ रही हैं. इस झलक के बाद से ही फैंस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
आलिया ने किया एक्स के सवाल को इग्नोर
प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर शो का प्रोमो शेयर किया है, जहां चारों स्टार्स आलिया भट्ट, वरुण धवन, काजोल और ट्विंकल आपस में बातचीत और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस वीडियो में आलिया भट्ट की एक लाइन ने सबका ध्यान खींच लिया. दरअसल, शो में एक फन सेगमेंट रखा गया जिसमें काजोल,आलिया से सवाल करती दिखाई देती हैं कि क्या अपने एक्स के साथ दोस्त बने रहना एक रेड फ्लैग है? इस बात का जवाब आलिया ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा कि हमें मूव ऑन करने की जरुरत है. आलिया का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया.
वरुण को आमिर की ये फिल्म नहीं आई पसंद
जारी किए गए प्रोमो में वरुण धवन की भी झलक देखने को मिली. वीडियो में वो अपनी मूवी ‘मैं तेरा हीरो’ का फेमस डायलॉग बोलते नजर आते हैं. आगे की बातचीत में वरुण बताते हैं कि उन्हें आमिर खान की साल 2000 में आई फिल्म ‘मेला’ पसंद नहीं आई थी, लेकिन इसके बावजूद वो इस फिल्म को बार-बार देखा करते थे. आपको बता दें कि इस फिल्म में आमिर के साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल निभाया था.
यह भी पढ़ें:बिहार की ‘कोकिला’ Sharda Sinha के ये 6 गाने आज भी दिलाते हैं उनकी याद, 3 तो बॉलीवुड में भी हिट