Monday, 13 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘मेरे बेटे ने उसका वीडियो…’ ट्विंकल खन्ना ने शेयर किया शेफाली शाह से जुड़ा किस्सा, रो पड़ी थी शेफाली?

Twinkle Khanna On Shefali Shah: ट्विंकल खन्ना ने शेफाली शाह के करियर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार शेफाली उनके सामने रो पड़ी थीं.

Twinkle Khanna On Shefali Shah
ट्विंकल खन्ना ने की शेफाली शाह को लेकर बात (photo source- i8nstagram)

Twinkle Khanna On Shefali Shah: मशहूर एक्ट्रेस शेफाली शाह करीब 30 सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. इन 30 सालों की जर्नी में उन्होंने कई उतार- चढ़ाव का सामना किया है. सत्या, मानसून वेडिंग और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपना टैलेंट साबित करने के बावजूद उन्हें इंडस्ट्री में लंबे समय तक वो मुकाम और पहचान नहीं मिल रहा था जो वो डेसेर्वे करती थीं. हालांकि. आगे चल कर उन्हें बेहतर मुकाम, रोल और पहचान मिली. अब हाल ही में, ट्विंकल खन्ना ने उनकी जर्नी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि एक बार शेफाली रो पड़ी थीं. आइए जानते हैं उन्होंने और क्या कहा?

क्यों रो पड़ी थीं शेफाली?

शेफाली शाह और ट्विंकल खन्ना काफी पुराने दोस्त हैं. हाल में ही शेफाली ट्विंकल के शो ‘ट्वीक इंडिया’ में नजर आईं. इस शो पर ट्विंकल ने शेफाली से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार जब वो दोनों गार्डन में बैठे हुए थे, तब शेफाली बहुत उदास थी कि उन्हें बॉलीवुड में वो मौके नहीं मिल रहे हैं जिसकी वो हकदार हैं. इस वजह से बाद वो रो पड़ी थीं, लेकिन इस कहानी का ट्विस्ट ये था कि उन्हें झाड़ियों में से सरसराहट सुनाई दी और जब उन्होंने देखा तो पता चला कि वो आवाज उनके बेटे आरव की थी. उन्होंने बताया कि आरव ने उनका रोते हुए का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. इस बात पर शेफाली ने हंसते हुए कहा कि उस वीडियो को अब रिलीज कर देना चाहिए ताकि वो पॉपुलर हो जाएंगी.

शेफाली ने क्यों कहा ‘मां’ के किरदार को ना?

शेफाली शाह ने बताया कि उन्हें सिर्फ मां के रोल ही ऑफर किए जाते थे. उन्होंने साल 2005 में आई फिल्म ‘वक्त’ में अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था. हैरानी की बात ये थी कि वो अक्षय से उम्र में छोटी थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में भी मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म के फिल्म के बाद उन्होंने मां के रोल्स को ना कहना शुरू कर दिया था, ताकि लोगों के मन में उनको लेकर एक स्टीरियोटाइप न सेट हो जाए हालांकि, साल 2019 में आई सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई थी. इसमें उनके साथ आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, जया भट्टाचार्य, मृदुल शर्मा और राजेश तैलंग भी शामिल थे.

First published on: Oct 13, 2025 02:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.