TV TRP Report: टीवी सीरियल्स भारतीय ऑडियंस के दिल में बसते हैं। अभी बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने फेवरेट सीरियल्स के लिए लॉयल हैं और वो इसे घर पर डिनर करते टाइम फैमिली के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं। इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसमें ‘अनुपमा’ को पछाड़कर पहले नंबर पर की जगह 14 साल पुराना शो ने अपने नाम कर ली है। आज हम आपको टीवी के टॉप 5 सीरियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: Good Wife: हॉलीवुड की ऐसी वेबसीरीज जो बॉलीवुड में बनी और साउथ में भी, OTT पर देखें
14 साल पुराना सीरियल बना नंबर वन
पहले नंबर की बात करें तो अनुपमा को नीचे धकेलने वाला शो कोई और नहीं बल्कि ‘तारक मेहता का उल्टा’ चश्मा है। इस शो ने इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में नंबर वन पोजीशन हासिल की है। बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार इस शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं। वहीं ये शो लगातार चौथे हफ्ते में टॉप 5 में आया है।
दूसरे पर आया ‘अनुपमा’
दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ ने अपनी जगह बनाई है। इस शो को 20 लाख इंप्रेशन मिले हैं। शो से अब दूसरा ट्रैक जुड़ गया है। जिसमें ‘अनुपमा’ की मुंबई शहर की कहानी को दिखाया जा रहा है। फैंस इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। ये ही वजह है कि रुपाली गांगुली का ये शो दूसरे नंबर पर आ गया है।
रोहित पुरोहित के शो को मिला तीसरा नंबर
तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को जगह मिली है। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो को अनुपमा की तरह ही 20 लाख इंप्रेशन मिले हैं। हालांकि ऑडियंस इसकी नई कहानी को पसंद कर रहे हैं। अभिरा और अरमान की इस कहानी में फैंस और दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
चौथे और पांचवें पर कौन?
कंवर ढिल्लन स्टारर ‘उड़ने की आशा’ चौथे नंबर पर है। इस शो में सचिन और सायली की कहानी में ऑडियंस काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। इसे भी 20 लाख इंप्रेशन मिले हैं। वहीं पांचवें नंबर की पोजिशन की बात करें तो पांचवें नंबर पर ‘मंगल लक्ष्मी’ है। फैंस को इसकी कहानी भी काफी पसंद आ रही है। इस शो में दीपिका सिंह लीड रोल में नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Pranjali Papnai? जो Munawar Faruqui के The Society में आएंगी नजर