Ragini Khanna Converting: एक्टर गोविंदा का भांजी और टीवी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर हैं। रागिनी ने स्टारप्लस के शो ‘ससुराल गेंदा फूल’ से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उस सीरियल में रागिनी को लोगों ने काफी पसंद किया था, मगर पिछले कुछ समय से उनको लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है, वो पंजाबी से क्रिश्चियन बन गई हैं, जिस पर एक्ट्रेस ने सफाई दी है। रागिनी ने धर्म बदलने की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है, चलिए जानते हैं कि रागिनी ने इस बारे में क्या है।
यह भी पढ़ें: वायरल भाभी के तलाक की वजह बने 5 तल्ख बयान, गौरव के वायरल हैं वीडियो
क्या क्रिश्चियन बनी गोविंदा की भांजी (Ragini Khanna Converting)
टेलीविजन एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने हिंदी रश को दिए पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था। इस दौरान रागिनी से जब उनके ईसाई धर्म अपनाने की अफवाहों को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल सुनकर रागिनी पहले तो जोर से हंस पड़ीं। उसके बाद ‘ससुराल गेंदा फूल’ एक्ट्रेस ने कहा, ‘हर संडे को मैं चर्च माउंट मैरी जाती हूं,बस इतना ही। मैं सभी धर्मों को मानने वाली इंसान हूं। लेकिन, मैंने कभी धर्म नहीं बदला। मैं जन्म से पंजाबी हूं और मैं अभी भी पंजाबी हूं। मैं शादी करूंगी, तो शायद मेरा धर्म बदल जाए।’
‘जीसस’ को लेकर क्या बोलीं रागिनी
इस दौरान ही रागिनी खन्ना से सोशल मीडिया पर वायरल सॉन्ग ‘येशु दी बल्ले बल्ले’ के बारे में पूछा गया। तब एक्ट्रेस बोलीं कि ‘मैंने यह गाना नहीं सुना है। मैं धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती हूं, मैं जीसस में यकीन करती हूं और मैं जीसस से प्यार भी करती हूं।’ उनकी मामी सुनीता के चर्च जाने के सवाल पर रागिनी ने सिर्फ इतना ही कहा कि उनको इस बारे में नहीं पता।
रागिनी खन्ना वर्क फ्रंट
फिल्म ‘तीन थे भाई’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रागिनी खन्ना को ‘ससुराल गेंदा फूल’ सीरियल से काफी फेम मिला था। घर-घर में रागिनी अपने किरदार से पॉपुलर हो गई थीं, लेकिन उसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं। हालांकि रागिनी ने ‘गुड़गांव’ और ‘पॉशम पा’ में भी काम किया है।
यह भी पढ़ें: Harshad Chopda संग Pranali Rathod ने तोड़ी दोस्ती? इंस्टा से मिला सबूत