Saturday, 11 January, 2025

---विज्ञापन---

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारियां, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

Shraddha Arya Twins: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठी हैं। एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक बेटी और बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस की फैमिली कंप्लीट हो गई है।

Shraddha Arya Twins: कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में काम कर चुकीं टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर डबल खुशियों ने दस्तक दी है। एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। श्रद्धा ने 15 सितंबर को प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब एक बेटा और बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस की फैमिली कंप्लीट हो गई है। फैंस एक्ट्रेस और उनके पति राहुल नागल को बधाईयां दे रहे हैं। श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। टीवी कलाकार और उनके फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं।

साल 2021 में हुई थी शादी

एक्ट्रेस नवंबर साल 2021 में राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। वहीं इसी साल के सितंबर में कपल ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। इसके बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया था। एक्ट्रेस काफी लंबे समय से ‘कुंडली भाग्य’ टीवी सीरियल में काम कर रहीं थी। वहीं प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें शो से अलविदा लेना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को सुपरहिट बनाएंगे ये 5 कारण, बॉक्स ऑफिस पर धमाल तय

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘खुशियों की दो छोटी-छोटी किरणों ने हमारी फैमिली पूरी कर दी है। हमारा दिल खुशियों से दोगुना भर गया है।’ इस पोस्ट पर टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी, स्वाति कपूर और पूजा बनर्जी जैसे कई सितारों ने श्रद्धा और राहुल को बधाईयां दी।

शो छोड़ने के बाद किया था इमोशनल पोस्ट

सात साल से सीरियल में ‘प्रीता’ बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने शो को छोड़ते टाइम एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। एक्ट्रेस ने लिखा था कि अब वह अपनी लाइफ में एक नई शुरुआत करने जा रही हैं। इसके बाद फैंस भी एक्ट्रेस की गुड न्यूज सुनने के लिए काफी एक्साइटेड थें। अब एक्ट्रेस के घर डबल खुशियां आ गई हैं। बता दें एक्ट्रेस कुमकुम भाग्य में भी काम कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: इन फिल्मों के प्रदर्शन से समझें क्यों पिछड़ रही हैं बॉलीवुड फिल्में, क्या ये है कोई नए बदलाव का संकेत?

First published on: Dec 03, 2024 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.