टीवी या बॉलीवुड एक्टर्स अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होते रहते हैं। वहीं इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनके नन्हे और मासूम बच्चे आ गए हैं। हाल ही में टीवी की गोपी बहू यानी देवोलिना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की। वहीं मासूम बेटे को सोशल मीडिया पर उनके रंग की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले रुबीना दिलैक की जुड़वा बेटियां भी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुकी हैं।
रुबीना ने भी अपनी बेटियों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें ट्रोलर्स ने उनकी एक बेटी को रंगभेद भाव का शिकार बनाते हुए ट्रोल कर दिया। रुबीना इससे काफी दुखी हुईं और उन्होंने कहा कि मेरी छोटी बेटियों को अभी से ट्रोल किया जा रहा है ये बेहद गलत बात है। वहीं ये पहली बार नहीं हुआ है जब हेटर्स ने टीवी की हसीनाओं के बच्चों को ट्रोल किया है। इससे पहले भी दीपिका कक्कड़ का बेटा रूहान भी रंगभेद का शिकार होता रहा है। हालांकि दीपिका ने अब इन बातों पर गौर करना बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘Parineeti जो कहती हैं, होता है उसका उल्टा…’, Raghav Chaddha का कपिल के शो में खुलासा; जताई खास इच्छा