Tina Datta’s Grandmother Passes Away: सिनेमा जगत से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। जयदीप अहलावत के पिता के निधन के बाद अब एक और एक्ट्रेस के घर से बुरी खबर आई है। बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपने दिल के टुकड़े को खोने की जानकारी दी है। बता दें कि टीना ने अपनी दादी का निधन हो गया है, एक्ट्रेस अपनी दादी के बेहद करीब थीं।
यह भी पढ़ें: TV के इस हैंडसम हंक ने क्या छोड़ दी इंडस्ट्री? Naagin 3 एक्टर ने बताया सच
नहीं रहीं टीना दत्ता की दादी
‘उतरन’ फेम टीना दत्ता की दादी का निधन (Tina Datta’s Grandmother Passes Away) हो गया है, उन्होंने 11 जनवरी को आखिरी सांस ली। टीवी एक्ट्रेस अपनी दादी के काफी करीब थीं और उनके निधन से वो बुरी तरह से टूट गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दादी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी दादी के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं।
टीना ने लिखा इमोशनल नोट (Tina Datta’s Grandmother Passes Away)
टीना दत्ता ने दादी की तस्वीरों और वीडियो के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘और अपने दिल का एक टुकड़ा खो दिया.. कोई ऐसा जो मुझे बेहद प्रिय था और मुझे पूरे दिल से प्यार करता था.. वह मेरा सुरक्षित स्वर्ग थी। मेरा कम्फर्ट जोन, मेरी खुशी… अब कोई गंदे किस और लोबी यू नहीं.. अब कोई गाल रगड़ना और गाल खींचना नहीं, अब कोई परेशान नहीं करना और उन्हें नेल पॉलिश लगाना नहीं.. अब उनका मेरे लिए मीठा और भोग बनाना नहीं.. अब कोई फोन करके पूछना नहीं, “कौबे आशबी?” तरातारी आई, सबधाने जश।’
बिग बॉस 17 में आई थीं नजर
कलर्स के टीवी सीरियल ‘उतरन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया था। शो में टीना दत्ता को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि वो शो जीत नहीं पाई थीं, मगर उनकी पॉपुलैरिटी इस शो से कई गुना बढ़ी है।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले बॉलीवुड के Sikandar बने सलमान, मच-अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से मिला हिंट