Sunday, 7 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘सपने सुहाने लड़कपन के’ फेम Roopal Tyagi ने की शादी, लंहगे पर लिखवाया अपना और पति का नाम

Roopal Tyagi Got Married: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज के साथ शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.

Roopal Tyagi Got Married
Roopal Tyagi ने की शादी

Roopal Tyagi Got Married: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रूपल त्यागी अब शादी के बंधन में बंध गई हैं. रूपल त्यागी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज के साथ शादी के 7 फेरे लिए हैं. पॉपुलर टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में गुंजन का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई रूपल ने खुद फैंस को इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपनी शादी की कई सारी तस्वीरें शेयर भी कीं, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं. टीवी की हस्तियों से लेकर फैंस तक उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं.

लंहगे पर लिखवाया अपना और पति का नाम

रूपल त्यागी ने इंस्टाग्राम पर खुद की दुल्हन बनी हुई फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रूपल सुर्ख लाल रंग के ब्राइडल लहंगे में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपने लाल लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहनी हुई है और बालों को खुला छोड़ दिया है. कुल मिलाकर उनका ये ब्राइडल बहुत ही शानदार और स्टाइलिश लग रहा है. रूपल ने अपने लहंगे पर अपना और पति का नाम मिलाकर ‘Roonom’ लिखवाया है.

यह भी पढ़ें: ‘मेरी मेहबूबा, मुझे बुला रही है…’, ये थी धर्मेंद्र की आखिरी ख्वाहिश, ‘गदर’ के डायरेक्टर ने किया खुलासा

शादी की फोटो वायरल

वहीं, शादी की तस्वीरों में रूपल और नोमिश काफी क्यूट और क्लासी कपल लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी नजर उतारने के काबिल है. रूपल और नोमिश ने प्राइवेट वेडिंग की, जिसमें सिर्फ उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बता दें कि नोमिश ने रूपल को 2 हफ्ते पहले ही शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.

कब होगा रिसेप्शन?

‘बिग बॉस 9’ की कंटेस्टेंट रहीं रूपल त्यागी ने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, ‘बस एक खुश दुल्हन.’ इसके साथ ही रूपल ने बताया कि उन्होंने और नोमिश भारद्वाज ने 5 दिसंबर को मुंबई में शादी की थी. खबर है कि दोनों की शादी का रिसेप्शन 8 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा.

First published on: Dec 07, 2025 12:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.