Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

4 साल के ब्रेक के बाद कमबैक पर बोली निया, मुझे खोने का डर नहीं, काम के लिए नहीं गिड़गिड़ाती

Nia Sharma Comeback Suhagan Chudail: जानिए, आखिर क्या वजह थी 4 साल तक निया शर्मा ने नहीं किया कोई काम। लंबे समय के ब्रेक के बाद कलर्स के सुहागन चुड़ैल शो से कर रही हैं वापसी। चलिए जानें, इस बारे में क्या कहना है निया शर्मा का।

Nia Sharma Comeback Suhagan Chudail
Nia Sharma Comeback Suhagan Chudail

Nia Sharma Comeback Suhagan Chudail: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा 4 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। निया शर्मा 4 साल से किसी भी शो में नहीं दिखीं।  हालांकि वे रियलिटी शो में दिखाई दीं लेकिन अब वे डेली सोप में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वे कलर्स टीवी के सुहागन चुड़ैल डेली सोप में नजर आएंगी। चलिए जानते हैं आखिर 4 साल से कहां गायब थीं निया शर्मा।

जानबूझकर नहीं लिया ब्रेक

निया शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने जानबूझकर कोई ब्रेक नहीं लिया, लेकिन जब तक वे ब्रेक पर थीं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। बल्कि उन्होंने उस ब्रेक को एंजॉय किया। उन्होंने कहा कि बेशक मेरे पास इधर-उधर के काम के प्रपोजल आ रहे थे लेकिन मैं काम के लिए भीख नहीं मांगती। मैं अवकाश ले सकती हूं। मैं किसी के आगे गिड़गिड़ाकर काम नहीं मांगती। बस आराम से बैठ सकती हूं और एक ऐसा प्रोजेक्ट ढूंढ सकती हूं जो मेरे लिए परफेक्ट हो।

नहीं है पहचान खोने का डर

निया शर्मा ने आगे कहा कि मैं ऐसी व्यक्ति नहीं हूं जो गायब होने या लुप्त होने से डरती हो। आपको बता दें, निया शर्मा को आखिरी बार नागिन 4 में देखा गया था। निया शर्मा ने ये भी कहा कि वह आज जिस जगह पर हैं उन्हें अब अपनी अलग पहचान बनाने की जरूरत नहीं है। फिर चाहे बेशक में कितने भी साल काम ना करें। उन्होंने कहा, मुझे हर रोज बाहर जाकर अपनी पहचान बनाने की जरूरत नहीं है। मैं इस वजह से नहीं डरती की आगे क्या होगा।

मिले कई वेब प्रोजेक्ट

33 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी दावा किया कि कई वेब प्रोजेक्ट उनके पास आए थे लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने जानबूझकर कोई टीवी का ऑफर नहीं लिया।

कर रही हूं धमाकेदार वापसी

निया शर्मा को लगता है कि सुहागन चुड़ैल से वे अब धमाकेदार वापसी कर रही हैं और उन्होंने ब्रेक के दौरान जिन टेलीविजन के प्रपोजल्स को ठुकराया उनमें उनकी रुचि नहीं थी। उन्हें लगता है कि वे किरदार उनके मुताबिक सही नहीं थे।

बहरहाल देखना होगा 4 साल बाद निया शर्मा की वापसी दर्शकों को कितना उत्साहित कर पाती है।

ये भी पढ़ें: ‘फातिमा’ से पहले भी एक्ट्रेसेस के निशाने पर रहे बच्चियों के रेपिस्ट

First published on: May 21, 2024 10:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.