Dolphin Dubey Family: बॉलीवुड में कई ऐसे फिल्म स्टार्स हैं, जिनके घर में ईद और दीवाली दोनों ही त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। सलमान और शाहरुख के घर में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों को मानने लोग हैं और इन्हीं में एक्टर विक्रांत मैसी का नाम भी शुमार हैं। विक्रांत के अलावा एक टेलीविजन एक्ट्रेस भी हैं, जिनका परिवार भी कुछ विक्रांत के जैसा ही है। एक्ट्रेस को मकर संक्रांति सेलिब्रेट करना पसंद है, जिसके बारे में बचपन में उनकी मां ने उन्हें बताया था।
यह भी पढ़ें: डाकू बन 64 साल के एक्टर ने मचाई धूम, 2 दिन में ‘गेम चेंजर’ को छोड़ा पीछे, कमाए इतने करोड़
एक्ट्रेस का नाम सुन समझेंगे क्रिश्चियन (Dolphin Dubey Family)
सबसे पहले तो हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्हें आपने टीवी के कई पॉपुलर सीरियल में देखा है। इस समय वो ‘सुहागन’ सीरियल में नजर आ रही हैं, इनका नाम सुनकर पहली बारी में कोई भी इन्हें क्रिश्चियन समझ लेगा। दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम डॉल्फिन है। छोटे पर्दे की एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।
माता-पिता का धर्म अलग-अलग (Dolphin Dubey Family)
इंटरव्यू में एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे ने मकर संक्रांति के त्योहार पर बात करते हुए कहा, ‘मैं एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थी, लेकिन मेरी मां एक हिंदू परिवार से थीं, इसलिए हमने कम उम्र से ही सभी त्योहार मनाए।’ ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि इन सभी छोटे-बड़े त्योहारों के साथ उनके बचपन की कोई न कोई खास याद जुड़ी है।
एक्ट्रेस ने बताया मकर संक्रांति का महत्व
इस दौरान ‘सुहागन’ एक्ट्रेस डॉल्फिन ने बताया कि उनको मकर संक्रांति मनाना काफी पसंद है और इस पर वो आगे बोलीं, ‘मेरी मां ने मुझे हमेशा सिखाया कि मकर संक्रांति का महत्व इसके पौराणिक पहलुओं से कहीं बढ़कर है। यह अंधकार पर प्रकाश की जीत पर बुराई पर अच्छाई और निराशा पर आशा की जीत का प्रतीक है। यह जीवन की खुशियों का त्योहार है, मकर संक्रांति से जुड़ी मेरी बहुत प्यारी यादें हैं।’
पूर्व पति संग मनाती हैं मकर संक्रांति
इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने एक ब्राह्मण परिवार में शादी की थी, लेकिन अब मेरा तलाक हो चुका है। मैं अपनी बेटी के साथ रहती हूं, लेकिन तलाक के बाद भी मेरे पूर्व पति हर साल मेरी बेटी कमाक्षी के साथ त्योहार मनाने आते हैं। वो इस खास दिन पर मिठाई, पतंग और गिफ्ट लेकर आते हैं और मैं और मेरे एक्स हस्बैंड इस दिन को एक-साथ सेलिब्रेट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Avinash Mishra के कॉन्फिडेंस पर भारी पड़ेंगी ये 3 खामियां, टॉप 3 से कराएंगी बाहर