Karwa Chauth 2025: पूरे भारत में और देश के बाहर रहे भारतीयों ने धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार मनाया है. जहां पत्नियों ने पूरे दिन नीरजला व्रत रखा और अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना की. इस बार टीवी की कई हसीनाओं ने अपना पहला करवा चौथ का त्यौहार मनाया है. इस लिस्ट में हिना खान से लेकर टीवी की बालिका वधु अविका गौर तक का नाम शामिल है. चलिए जानते हैं कि इन हसिनाओं ने अपना पहला करवा चौथ किस तरह मनाया है?
सुरभि ज्योति
टीवी की पॉपुलर नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपना पहला करवा चौथ रोमांटिक तरीके से मनाया. सुरभि ज्योति ने इस खास मौके पर ऑरेंज कलर का डिजाइनर सूट पहना और उसके साथ माथे पर छोटी सी बिंदी और मांग में सिंदूर लगाया. उन्होंने खुले बालों के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पहले करवा चौथ की तस्वीरें शेयर की.

अविका गौर
टीवी की पॉपुलर बालिका वधू और नई नवेली दुल्हन अविका गौर ने पारंपरिक तरीके से अपना पहला करवा चौथ पति मिलिंद चंदवानी संग सेलिब्रेट किया. उन्होंने पहले करवा चौथ की क्यूट और रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. मालूम हो कि अविका गौर और मिलिंद चंदवानी ने 30 सितंबर को रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की थी.
हिना खान
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान का भी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ था. इस खास मौके पर हिना खान सुर्ख लाल के जोड़े में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने लाल बनारसी दुपट्टा कैरी किया था. हिना खान को अपने पहले करवा चौथ पर पति रॉकी जायसवाल से iPhone 17 गिफ्ट मिला.
आरती सिंह
टीवी की फेमस एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट आरती सिंह का भी ये पहला करवा चौथ था. आरती सिंह ने इस खास मौके पर अपने पति दीपक चौहान के पांव छुए. इसके बदले में उनके पति ने भी अपनी लेडी लव के पांव छुए.