कई स्टार्स एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाकर आज करोड़पति बन चुके हैं और इस लिस्ट में कई टीवी हसीनाओं का नाम भी शुमार है। एक समय पर शोबिज की दुनिया पर अपने शोज के दम पर फेम पाने वाली कई एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री से दूर है। आज हम आपको टीवी के जाने-माने एक्टर की वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक समय पर पति से ज्यादा फेमस थीं। हम मोहित मलिक की वाइफ अदिति मलिक की बात कर रहे हैं, जो पिछले 13 साल से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। मगर अदिति एक्टिंग छोड़ने के बाद वो खाली घर पर नहीं बैठी हैं। जी हां, भले ही मोहित एक्टिंग करते हैं, लेकिन उनकी वाइफ अदिति एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने अपने कई सारे रेस्त्रां खोले हैं, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ इंवेस्ट करती हैं। मुंबई जैसे शहर में रेस्त्रां सबसे ज्यादा चलते हैं और इसी वजह से अदिति आज करोड़ों की मालकिन बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 समेत 2025 में रिलीज होंगे ये 7 सीक्वल, 1 में 8 हीरो 5 हीरोइन