Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

9 साल बाद टूटने की कगार पर मशहूर एक्टर की शादी, बीवी ने मांगा तलाक? बोलीं- मैंने वकील भी…

karan patel Ankita Bhargava Divorce Rumours: टीवी के मशहूर एक्टर करण पटेल को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, उनकी 9 साल बाद उनकी शादी में दरार आ गई है। करण संग अपने तलाक की अफवाहों पर अब एक्टर की वाइफ अंकिता भार्गव ने खुलकर बात की है और सच का भी खुलासा किया है।

Ankita Bhargava

Karan patel Ankita Bhargava Divorce Rumours: फिल्म जगत में स्टार्स कपल्स के तलाक की खबरें आए दिन सामने आ रहती हैं और इस बीच अब खबर है कि ‘ये हैं मोहब्बतें’ के रमन भल्ला उर्फ करण पटेल और उनकी वाइफ अंकिता भार्गव के बीच भी रिश्ता खत्म होने की कगार पर है। करण और अंकिता के तलाक की अफवाह गॉसिप गलियारों में तेजी से फैल रही हैं और ऐसे में अब खुद एक्टर की वाइफ अंकिता भार्गव ने इंटरव्यू में पहली बार इन अफवाहों पर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस अंकिता ने अपने और करण के रिश्ते का सच भी सबके सामने रख दिया।

9 साल बाद शादी में आई दरार!

करण पटेल ने जब अंकिता संग अपनी शादी की घोषणा की थी, तो हर कोई दंग रह गया था। मगर इस कपल की शादी को अब 9 साल हो गए हैं और दोनों अक्सर साथ में स्पॉट भी किए जाते हैं। इन दोनों की एक प्यारी-सी बेटी भी है और दोनों साथ बेहद खुश हैं। मगर बीतें दिनों से ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि करण और अंकिता के बीच सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों इतने साल बाद अब तलाक लेने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार एक्ट्रेस की हमशक्ल बेटी ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, बॉलीवुड डेब्यू के बाद बदला लुक

तलाक की अफवाहों पर बोलीं एक्ट्रेस

करण पटेल और अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) के डिवोर्स रूमर्स से उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुद इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है। अंकिता भार्गव ने (Karan patel Ankita Bhargava Divorce Rumours) टीवी एक्टर शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में करण संग अपने रिश्ते और तलाक की अफवाहों पर रिएक्ट किया।

अंकिता भार्गव ने बताया सच

शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में अंकिता ने डिवोर्स रूमर्स पर रिएक्ट करते हुए मजाकियां अंदाज में बोलीं, ‘मैंने हाल ही में सुना कि हम तलाक ले रहे हैं और मैंने इसके लिए वकील भी कर लिया है। मुझे इतनी हंसी आ रही है कि मेरा और करण का तलाक हो रहा है और मुझे ही इस बारे में कोई खबर नहीं है। अंकिता ने आगे तलाक की अफवाहों को बकवास बताया और कहा कि हम साथ हैं। अगर हम सोशल  मीडिया पर रोमांटिक और कोजी फोटोज शेयर नहीं करते हैं, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हम अलग हो रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: चांदनी बेंज कौन? ईशान खट्टर जिसके साथ आधी रात को हाथों में हाथ डाले हुए स्पॉट

First published on: Aug 17, 2024 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.