Actress Meena Husband Vidyasagar Death: तेलुगू सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मीना के पति विद्यासागर का 48 साल की उम्र में जून 2022 में निधन हो गया था। उस समय उनकी मौत को लेकर कई खबरें सामने आईं। इन खबरों को सुनकर मीना ने कहा था कि मुझे काफी दुख है कि लोग उनकी मौत की झूठी खबरें फैला रहे हैं और बिना वजह लोगों में डर पैदा कर रहे हैं। चलिए जानते हैं, आखिर किस वजह से हुई थी विद्यासागर की मौत।
फेफड़ों में हुई थी समस्या
मीना ने अपने पति विद्यासागर की मौत के बारे में कहा था कि उनके निधन से 3 महीने पहले उन्हें कोविड का पता चला था, जिससे उनके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचा था। विद्यासागर लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे। इस वजह से डॉक्टर ने उन्हें लंग ट्रांसप्लांट की भी सलाह दी थी, लेकिन लंबे समय तक डोनर का इंतजार करना मुश्किल था, क्योंकि लंग ट्रांसप्लांट केवल ब्रेन-डेड मरीजों के जरिए ही संभव था। ऐसे में डॉक्टर दवाइयों से उनकी बीमारी का इलाज करने में असफल रहे।
कबूतर की बीट वाली कहानी है झूठी
मीना ने ये भी बताया था कि मेरे पति विद्यासागर की मौत को लेकर यह कहा जा रहा है कि कबूतर की बीट से फैलने वाले कीटाणुओं के जरिए सांस लेने की दिक्कत की वजह से मेरे पति की मौत हुई है, जबकि यह सच नहीं है। उन्होंने कहा था कि यह सब फेक खबरें हैं, इन पर ध्यान ना दिया जाए।
हालांकि विद्यासागर की मौत पर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के कई दिनों तक शोक व्यक्त किया था और परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त की थी, लेकिन उस समय मीना के पति विद्यासागर की मौत से ना सिर्फ मीना के घर में मातम छा गया था, बल्कि उनकी मौत की खबरें सुर्खियां बन गई थीं और मौत को लेकर खूब अटकलें लगाई गई थीं जिसका बाद में मीना को खंडन करना पड़ा था।
आपको बता दें, मीना की शादी 2009 में विद्यासागर से हुई थी और उनके एक बेटी का नैनिका हैं जो की तमिल फिल्मों में काम कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस पर आया था क्रिकेटर रोहित शर्मा का दिल, दीवानों की तरह देखते थे उनकी हर फिल्म!