Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Leo एक्ट्रेस के करीबी का निधन, क्रिसमस पर टूटा दुखों का पहाड़, बोलीं- ‘मेरी लाइफ जीरो…’

Trisha Krishnan Pet Zorro Passes Away: त्रिशा कृष्णन के घर से क्रिसमस के दिन मातम पसर गया है। एक्ट्रेस के करीबी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस और उनका परिवार गहरे सदमे में है।

Trisha Krishnan pet dog Zorro Passes Away
Trisha Krishnan

Trisha Krishnan Pet Zorro Passes Away: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन के घर से क्रिसमस के दिन मातम पसर गया है। एक्ट्रेस के करीबी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस और उनका परिवार गहरे सदमे में है। त्रिशा ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इस दुखद खबर को साझा किया है और साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि वो कुछ समय तक काम से दूर रहेंगी। त्रिशा और उनका परिवार इस समय काफी दुखी है और अपने सबसे करीबी शख्स की मौत से सदमें में है।

त्रिशा के ‘बेटे’ ज़ोरो का निधन

त्रिशा कृष्णन ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस के मौके पर एक दुखद खबर दी है, एक्ट्रेस के पालतू कुत्ते ज़ोरो का 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया है। इस खबर से एक्ट्रेस बुरी तरह से टूट गई हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने यह दुखद खबर देते हुए लिखा, ‘मेरे बेटे ज़ोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया।’

पेट डॉग की मौत से टूटी एक्ट्रेस

‘खट्टा-मीठा’ एक्ट्रेस त्रिशा अपने पेट डॉग जोरो के सबसे करीबी थीं और उसकी अचानक मौत से वो टूट गई हैं। एक्ट्रेस ने इमोशनल नोट लिखते हुए कहा, ‘ जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि अब मेरे जीवन का कोई मतलब नहीं है। मेरा परिवार और मैं टूट चुके हैं और सदमे में हैं। मैं कुछ समय के लिए काम से छुट्टी लूंगी और रडार से दूर रहूंगी।’

फैंस दे रहे त्रिशा को सांत्वना 

त्रिशा कृष्णन की पोस्ट पर एक्ट्रेस के फैंस और उन्हें जानने वाले लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मजबूत रहो मैम, अपने नुकसान के लिए खेद है!’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सबसे कठिन दर्दों में से कुछ यह एहसास है। मुझे आशा है कि आप समय लेंगे और यह जानकर शांति पाएंगे कि उसकी कहानियां उसे हमेशा जीवित रखेंगी… उम्मीद है कि हमारे लड़के कुत्ते के स्वर्ग में एक-दूसरे का साथ देंगे। बड़ी झप्पी।’ इस तरह ही बाकी लोगों भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Chum Darang की 5 गलतियां, जिसकी वजह से गई टाइमगॉड की कुर्सी

First published on: Dec 25, 2024 02:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.