Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 मूवीज-सीरीज, आज ही वॉचलिस्ट में करें ऐड
Prime Video Trending Movies and Web Series: ओटीटी की दुनिया का काफी क्रेज चल रहा है। अगर आप भी घर में बैठकर वीकेंड एन्जॉय करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसी मूवी और वेब सीरीज लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप बोर नहीं होंगे। इनमें जयदीप अहलावत से लेकर अभिषेक बच्चन तक की मूवीज हैं। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज शामिल हैं।
पाताल लोक 2
पाताल लोक का दूसरा सीजन ओटीटी पर दस्तक दे चुका है। सीरीज में जयदीप अहलावत अपने हाथीराम चौधरी के किरदार में वापस लौटे हैं। वहीं पहले सीजन की तरह ही उन्होंने इस सीजन में तहलका मचाया है। सीरीज में जयदीप के साथ-साथ इश्वाक सिंह, तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जहानु बरुआ मुख्य किरदार में नजर आए हैं।
यह भी पढ़ें: कॉलेज छोड़ बेची जलेबी, बिना गॉडफादर बनाई पहचान; आज हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार
विदुडाला 2
विजय सेतुपति और गौतम वासुदेव मेनन की ये मूवी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। इसमें अनुराग कश्यप का भी दमदार रोल है। जिसे देख फैंस उनके एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। इसे वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है। वहीं आप इस मूवी को अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं।
आई वॉन्ट टू टॉक
अभिषेक बच्चन की लेटेस्ट मूवी 'आई वॉन्ट टू टॉक' भी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। ये मूवी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। ये एक ड्रामा मूवी है। वहीं इसमें अभिषेक बच्चन के साथ-साथ अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर भी मुख्य भूमिका में हैं।
बीस्ट गेम्स
मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट यानी जिम्मी डोनाल्डसन का गेमिंग शो भी ओटीटी पर ट्रेंड कर रहा है। कई विवादों के बीच भी इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। सोशल मीडिया पर भी इस गेम शो की छोटी-छोटी क्लिप्स खूब वायरल हो रही हैं।
मिस यू
सिद्धार्थ और आशिका की ये रोमांटिक मूवी भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है। इसे एन. राजशेखर ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी में सिद्धार्थ और आशिका के साथ-साथ पोनवन्नन, जयप्रकाश, अनुपमा कुमार, बाला सरवनन, करुणाकरण, लोलू सभा मारन और सस्तिका राजेंद्रन मुख्य भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee ने खोली Karan Veer Mehra की पोल, बोले- ये आदमी इतना…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.