BARC TRP Report Week 50: टेलीविजन की दुनिया में तमाम सीरियल और शोज आते हैं, जिन्हें घर-घर में लोग देखना पसंद करते हैं। ऐसे में इस हफ्ते किस शो को लोगों ने पसंद किया है, इसका रिपोर्ट कार्ड हर हफ्ते सामने आता है। ऐसे में इस हफ्ते की लेटेस्ट BARC TRP रिपोर्ट आ गई है। 50 वे हफ्ते भी कम टीआरपी की वजह से कलर्स का चर्चित शो बिग बॉस 18 टॉप 10 से बाहर हो गया है। आइए बताते है कि इस हफ्ते किस टीवी सीरियल ने जनता का दिल जीतकर पहले पायदान पर अपनी जगह बनाई है और किसे इस बार लोगों ने कम पसंद किया है। BARC टीआरपी रिपोर्ट कार्ड में देखें टॉप 10 टीवी शोज कौन-कौन है।
‘उड़ने की आशा’ बना नंबर 1
पांड्या स्टोर फेम एक्टर कंवर ढिल्लों इन दिनों सीरियल ‘उड़ने की आशा’ में नजर आ रहे हैं। BARC टीआरपी रिपोर्ट में लगातार तीसरे हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ पहले पायदान पर बना हुआ है। इस शो ने 2.5 मिलियन टीआरपी के साथ बड़े-बड़े हिट शोज को धूल चटा दी है और नंबर की पॉजिशन हासिल कर ली है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
दूसरे पायदान पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ आ गया है, जिसमें बेबी का ट्रैक लोगों को पसंद आ रहा है। अभिरा और अरमान की लाइफ में जब से बच्चे का एंगल आया है, तभी से शो की टीआरपी लगातार बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें: KBC 16 को मिलेगा दूसरा करोड़पति? लखनऊ के प्रशांत का 1 करोड़ी सवाल से होगा सामना
कम हुआ ‘अनुपमा’ का जादू
‘अनुपमा’ जहां हर हफ्ते पहले नंबर 1 पर बने रहता था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से वो टीआरपी की दौड़ में पीछे होती जा रही हैं। इस हफ्ते अनुपमा तीसरे पायदान पर है, क्योंकि शो में लीप लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया है। इसके साथ ही अब शो से कई पुराने स्टार्स भी जा चुके हैं। 50वे हफ्ते रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा को 2.3 रेटिंग मिली है।
गुम है किसी के प्यार में
भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘ गुम है किसी के प्यार में’ चौथे पायदान पर आ गया है, जिसे इस वीक 2.3 टीवीआर मिले है। गुम है किसी के प्यार की कहानी लगातार घट रही है और शो का ट्रैक भी लोगों को रास नहीं आ रहा है।
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
टॉप 5 में एडवोकेट अंजलि अवस्थी ने अपनी जगह बना ली है, जबकि यह सीरियल में कोई बड़ा चेहरा नहीं है। श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा स्टारर इस कहानी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।
टॉप 10 में कौन-कौन शामिल?
टॉप 10 में इन टॉप 5 शोज के अलावा छठे नंबर पर झनक है और सातवें पायदान पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ गया है। इसके बाद मंगल लक्ष्मी आठवीं पॉजिशन पर है, तो परिणीति 9वें नंबर पर आ गया है। आखिर में शिव शक्ति: तप त्याग तांडव 10वें नंबर पर है, जो लंबे समय से इस पॉजिशन पर बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में इन 5 कंटेस्टेंट के असली चेहरे रिवील, अपनों की पीठ पर मारा खंजर