Top 7 Richest YouTubers in India: यूट्यूब आज के दौर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि अपने टैलेंट से करोड़ों रुपये भी कमा रहे हैं। भारत में कई ऐसे यूट्यूबर्स हैं जिन्होंने अपने कंटेंट के दम पर करोड़ों कमाते हैं। लेकिन रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना का नाम इस लिस्ट में नहीं शामिल है। आइए जानते हैं उनके साथ भारत के 7 सबसे मशहूर यूट्यूबर्स के बारे में, जिनकी नेटवर्थ भी आपको हैरान कर देगी।
1. गौरव चौधरी
गौरव चौधरी भारत के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर हैं। उनका चैनल “Technical Guruji” के नाम से चलता है। इस चैनल पर 23.7 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। गौरव अपने चैनल पर टेक्नोलॉजी, गैजेट्स रिव्यू और लेटेस्ट टेक अपडेट्स शेयर करते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 356 करोड़ रुपये है, जिससे वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर बन चुके हैं।
2. भुवन बाम
भुवन बाम का नाम भारत के पहले वायरल यूट्यूबर्स में शामिल है। उनका चैनल “BB Ki Vines” नाम से चलता है। बता दें कि इस चैनल पर 26.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। लोगों के बीच ये चैनल काफी पॉपुलर है। बता दें कि भुवन अपने कॉमिक कंटेंट और एक्टिंग स्किल्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 122 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, वह एक्टिंग और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं।
3. अमित भड़ाना
अमित भड़ाना एक समय पर भारत के सबसे तेजी से ग्रो करने वाले यूट्यूबर थे। उनके चैनल पर 24.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह देसी अंदाज में कॉमेडी वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 80 करोड़ रुपये है, जिससे वह भारत के टॉप यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं।
4. अजय नागर
अजय नागर उर्फ “CarryMinati” भारत के सबसे फेमस रोस्ट यूट्यूबर हैं। उनके चैनल पर 44.9 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह अपने रोस्टिंग वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए मशहूर हैं। कैरी की कुल नेटवर्थ की बात करें तो 50 करोड़ रुपये है।
5. निशा मधुलिका
निशा मधुलिका एक मशहूर कुकिंग यूट्यूबर हैं। इसपर टेस्टी आसान रेसिपी वीडियो अपलोड होती रहती हैं। उनके चैनल पर 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये है। वह यूट्यूब पर सबसे सक्सेसफुल महिला क्रिएटर्स में से एक हैं।
6. संदीप माहेश्वरी
संदीप माहेश्वरी भारत के सबसे फेमस मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उनका यूट्यूब चैनल पूरी तरह से एड-फ्री है, लेकिन फिर भी उनकी नेटवर्थ करीब 41 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके चैनल पर 28.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। संदीप लोगों को प्रेरित करने के लिए फ्री सेमिनार्स और वीडियो बनाते हैं।
यह भी पढे़े़ं: Sanam Teri Kasam 2: बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई के बाद सीक्वल पर आया बड़ा अपडेट, जानें डिटेल
7. आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी भारत के सबसे बड़े कॉमेडी यूट्यूबर्स में से एक हैं। उनके चैनल “Ashish Chanchlani Vines” पर 29.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 40 करोड़ रुपये है। आशीष अपने मजेदार और रिलेटेबल कंटेंट के लिए जाने जाते हैं।
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना
रणवीर इलाहाबादिया फिटनेस, सेल्फ-इम्प्रूवमेंट और पॉडकास्ट के लिए जाने जाते हैं। उनका चैनल “BeerBiceps” लाखों लोगों को इस्पायर करते हैं। उनकी नेटवर्थ करीब 58 करोड़ रुपये है। हालांकि, वह अपने विवादों की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं। समय रैना लाइव कॉमेडी शो के जरिए भी तगड़ी कमाई करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो समय की हर महीने की कमाई 1-1.5 करोड़ रुपये है और उनकी कुल नेटवर्थ तकरीबर 140 करोड़ रुपये के आस-पास है।
यह भी पढे़े़ं: India Got Latent Update: समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया से पुलिस ने किया संपर्क, 5 लोगों पर दर्ज हुई थी एफआईआर