OTT पर जुलाई में रिलीज होंगी ये नई फिल्में, मूवी लवर्स की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
जुलाई में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में (Image Credit: Instagram)
OTT Movies Release In July: जून के महीने में ओटीटी पर कई शानदार फिल्में स्ट्रीम हुई हैं और अब जुलाई का महीना भी मूवीज लवर्स के लिए फुल ऑफ एंटरटेनमेंट के डोज के साथ भरा होने वाला है। जुलाई में ओटीटी पर कई नई फिल्में आ रही हैं, जिसमें रोमांस, सस्पेंस और एक्शन सबकुछ देखने को मिलने वाला है। इब्राहिम अली खान से लेकर फातिमा सना शेख ओटीटी पर नई फिल्में लेकर जुलाई में आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि 2025 के जुलाई महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कौन-कौन-सी फिल्में आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: छोटे नवाब Ibrahim की Sarzameen सीधे OTT पर देगी दस्तक, जानें कब और कहां होगी रिलीज
'सरजमीन'
इब्राहिम अली खान, काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सरजमीन' 25 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। आज ही धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी इस फिल्म की पहली झलक फैंस के साथ साझा की है, जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'हेड्स ऑफ स्टेट' (OTT Movies Release In July)
जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'हेड्स ऑफ स्टेट्स' 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस बिग बजट मूवी में एक्ट्रेस इदरीस एल्बा भी लीड रोल में दिखाई देंगी।
'उप्पू कप्पुरमबु'
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, जिन्हें वरुण धवन स्टारर बेबी जॉन में देखा गया था, वो ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। तेलुगु फिल्म 'उप्पू कप्पुरमबु' के साथ कीर्ति सुरेश अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं और उनकी ये फिल्म 4 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है।
'आप जैसा कोई'
नेटफ्लिक्स पर 11 जुलाई को फिल्म 'आप जैसा कोई' रिलीज होगी, इस रोम-कॉम में फातिमा सना शेख और आर माधवन की जोड़ी पहली बार देखने को मिलेगी।
'कालीधर लापता' (OTT Movies Release In July)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मूवी 'कालीधर लापता' के साथ जूनियर बच्चन एक बार फिर ओटीटी पर एंट्री मारने वाले हैं। ये फिल्म 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें: काजोल-पृथ्वीराज सुकुमारन पर भारी पड़े इब्राहिम, Sarzameen की पहली झलक देख क्या बोली पब्लिक?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.