Top 10 TV Personalities: छोटे पर्दे के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी दिन रात बढ़ती जा रही है और वो पॉपुलैरिटी में फिल्म स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं। अपने पसंदीदा टीवी स्टार की झलक देखने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं और उनको सोशल मीडिया पर उनके बारे में भी सर्च करते रहते हैं। यही वजह है कि कुछ टीवी स्टार्स सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहते हैं। हर हफ्ते टीवी सेलेब्स की पॉपुलैरिटी रैकिंग की जाती है और इस हफ्ते ही लिस्ट आ गई है।चलिए देखते हैं कि इस हफ्ते के टॉप 10 टीवी पर्सनैलिटी में किन स्टार्स ने अपनी जगह बनाई है।
बता दें कि पहले नंबर पर एक 29 साल की एक्ट्रेस है, जिसके आगे सभी ने अपने घुटने टेक दिए हैं, क्योंकि लोगों की सबसे पसंदीदा स्टार इस हफ्ते ये एक्ट्रेस रही है। FMN यानी filmymasalanow की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो एफएमएन की 10वें हफ्ते टॉप पर एक टीवी एक्ट्रेस हैं और इस लिस्ट में सिर्फ एक मेल एक्टर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की एलिमनी फाइनल, 60 नहीं इतने करोड़ में बनी बात!
नंबर 1 बनी ये एक्ट्रेस
इस लिस्ट की मानें तो पहले नंबर पर समृद्धि शुक्ला हैं, जो ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल में नजर आती हैं। समृद्धि शुक्ला को 774 रेटिंग दी गई है और इस रेटिंग के साथ वो पहले पायदान पर पहुंच गई हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला को लोग उनके रोल में बहुत पसंद कर रहे हैं और महज 29 साल की समृद्धि शुक्ला ने घर-घर में अपनी जगह बना ली है।
टॉप 5 में कौन-कौन?
दूसरे नंबर पर रुपाली गांगुली हैं, जिनको 771 रेटिंग मिली है और तीसरे नंबर पर 766 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। चौथे पर अद्रिजा रॉय हैं, जिनको 759 रेटिंग मिली है और 755 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर हिबा नवाब हैं।
नंबर 10 पर आईं सृति झा
आखिर 5 की बात करें तो लिस्ट में छठवें नंबर पर प्रणाली राठौर हैं, जो इन दिनों हर्षद चोपड़ा संग अपनी दोस्ती टूटने की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रणाली को 746 रेटिंग दी गई है। सातवें नंबर पर रोहित पुरोहित हैं, जिन्हें 740 की रेटिंग मिली है। आठवें पायदान पर 736 नंबर के साथ खुशी दुबे हैं। नौवे नंबर पर मंगल लक्ष्मी एक्ट्रेस दीपिका सिंह हैं, जिन्हें 732 रेटिंग मिली है और आखिर में 729 रेटिंग के साथ एक्ट्रेस सृति झा हैं।
यह भी पढ़ें:Love Sex Aur Dhokha के 15 साल बाद डायरेक्टर का बड़ा खुलासा, सेंसर के एक कट से बदली कहानी