TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Tom Cruise को Governors Awards 2025 में मिलेगा Oscar, लिस्ट में और किन-किन स्टार्स का नाम शामिल?

टॉम क्रूज के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही एक्टर को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। आइए आपको भी बताते हैं इस लिस्ट में और किस-किसका नाम शामिल है?

Photo Credit- Instagram
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज का मिशन पॉसिबल हो गया है। दरअसल एक्टर को 16वें वार्षिक गवर्नर्स अवार्ड्स में ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उनके साथ-साथ और भी स्टार्स के नाम शामिल हैं जिन्हें ये अवॉर्ड दिया जाएगा। इन सभी हस्तियों को इस साल लाइफटाइम अचीवमेंट्स के ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आइए आपको भी बताते हैं टॉम क्रूज के साथ और किन-किन स्टार्स का नाम शामिल है? यह भी पढ़ें: 12वें दिन भी Housefull 5 नहीं निकाल पाई बजट, फ्लॉप की ओर बढ़ी Akshay Kumar की फिल्म?

फिल्मी जगत में एक्शन सीन्स को दिया बढ़ावा

टॉम क्रूज को हॉलीवुड में नए और मुश्किल भरे एक्शन सीन्स करने के लिए जाना जाता है। वहीं इसके चलते अब उन्हें Honorary Oscars के लिए चुना गया है। फिल्म अकादमी के अध्यक्ष जेनेट यांग ने इस बात की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्मी जगत को टॉम क्रूज की स्टंट करने की कला से नई पहचान मिली है, जो सराहनीय योग्य है। टॉम क्रूज समेत चार महान हस्तियां हैं जिन्होंने फिल्मी जगत में बड़े-बड़े योगदान दिए हैं, इसलिए इन सबको Honorary Oscars से सम्मानित किया जाएगा।

लिस्ट में और कौन-कौन?

इस लिस्ट में टॉम क्रूज के साथ-साथ डेबी एलेन, व्यान थॉमस और डॉली पार्टन भी शामिल हैं। इन्हें भी ऑनरेरी ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। डॉली पार्टन को एजुकेशन और सोशल वर्क करने के लिए ये अवॉर्ड दिया जाएगा। ये अवॉर्ड शो 16 नवंबर को लॉस एंजिल्स के रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित किया जाएगा।

टॉम क्रूज की 'मिशन इंपॉसिबल 8' ने लूटी वाहवाही

बता दें टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 8' इस साल काफी सुर्खियों में रहीं। इसमें एक्टर ने एक हेलीकॉप्टर वाले स्टंट से सबको चौंका दिया था। मेकर्स की माने तो टॉम क्रूज ने ये स्टंट बिना किसी सपोर्ट के किया था। हालांकि इसमें को दोराय नहीं है, अक्सर एक्टर अपनी मूवीज में खुद ही स्टंट करते नजर आते हैं। वहीं इस मूवी का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया था। यह भी पढ़ें: रोमांस से भरा होगा जुलाई! 6 फिल्में हो रहीं रिलीज, नई जोड़ियों का चलेगा जादू


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---