अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है और फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। फिल्म की रिलीज को 12 दिन हो चुके हैं अब तक फिल्म ने इंडिया में करीबन 69.68 करोड़ का कलेक्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर ‘केसरी चैप्टर 2′ ने धीमी शुरूआत की थी, लेकिन इस बीच बॉक्स ऑफिस पर एक साउथ फिल्म आते ही तहलका मचा रही है। इस साउथ फिल्म को रिलीज हुए अभी महज 5 दिन हुई है और इस फिल्म ने हर बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर डाली है।’ग्राउंड जीरो’, ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर 2’ जैसी फिल्मों के बीच चुपचाप यह फिल्म धड़ाधड़ कमाई कर रही है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: स्टेज पर रोए सूरज पंचोली, Kesari Veer ट्रेलर लॉन्च कर क्यों छलके ‘हीरो’ के आंसू?
क्या है फिल्म की कहानी
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो फिल्म साउथ के जाने-माने एक्टर मोहनलाल की फिल्म है। मोहनलाल की यह फिल्म 25 अप्रैल को ही रिलीज हुई है और इस फिल्म का नाम ‘थुडारम’ है। मोहनलाल के अलावा इस मूवी में अर्जुन अशोकन और शोभना जैसे स्टार्स मौजूद हैं। ये एक सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ‘थुडारम’ की कहानी आम टैक्सी ड्राइवर शानमुघन के चारों ओर घूमती है।
5 दिन में फिल्म ने कमाए इतने करोड़
मोहनलाल स्टारर ‘थुडारम’ को रिलीज हुई अभी सिर्फ 5 दिन हुए है और फिल्म ने इंडिया में 34.51 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। पहले ही दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 8.6 करोड़ और तीसरे दिन 10.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मंडे को फिल्म 7.15 और मंगलवार को शाम 8 बजे तक फिल्म ने 3.01करोड़ की कमाई की।
‘केसरी 2’ की कमाई में आई गिरावट
अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन स्टारर ‘केसरी 2’ की कमाई में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है। 12 दिनों में फिल्म ने अभी तक इंडिया में 69.68 करोड़ कमाई की है और मंगलवार को अब तक फिल्म ने सिर्फ 1.53 करोड़ कलेक्शन किया है और सोमवार को सिर्फ 2.75 करोड़ फिल्म का कलेक्शन रहा था। ऐसे में केसरी 2 के सामने मंगलवार को ‘थुडारम’ ने अच्छा कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: OTT पर ‘लीजेंड’ सीरीज का दबदबा, टॉप 10 बने ये फिल्में-सीरीज और शोज