Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

अक्षय खन्ना की इस मास्टरपीस के आगे फेल हैं ‘धुरंधर’ और ‘छावा’, 18 साल पहले आई फिल्म से भी दर्शकों का पसीजा दिल

Akshaye Khanna Movie: धुरंधर के बाद से अक्षय खन्ना को एक अलग ही लाइट में देखा जा रहा है. लेकिन वो आज से नहीं बल्कि पहले से ही काफी शानदार एक्टर रहे हैं और इसका सबूत है 18 साल पहले आई उनकी क्लासिक फिल्म का ये सीन.

Akshaye Khanna Movie: धुरंधर की रिलीज के बाद से अक्षय खन्ना हर कसी के दिल पर छा गए हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अबतक एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. इस साल 2025 में उनकी दो फिल्में आईं, एक छावा और दूसरी धुरंधर. दोनों फिल्मों में अक्षय खन्ना विलेन के रूप में दिखे हैं. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. फिल्म धुरंधर से उनका किरदार रहमान डकैत खूब वायरल हुआ है. उनकी परफॉर्मेंस को इतना सराहा गया कि लीड रोल वाले रणवीर सिंह भी किनारे लग गए. आज हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. ऐसे में आज हम आपको अक्षय खन्ना की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका एक सीन देखकर आपका दिल पसीज जाएगा. इस सीन को देखने के बाद आप धुरंधर और छावा से अक्षय खन्ना की एक्टिंग भूल जाएंगे. चलिए जानते हैं.

फिल्म में गांधी जी के बेटे बने थे अक्षय खन्ना

हम बात कर रहे हैं 18 साल पहले यानी साल 2007 में आई फिल्म ‘गांधी माय फादर’ की, जिसमें अक्षय खन्ना ने हरिलाल गांधी का किरदार निभाया था. इस किरदार को अक्षय खन्ना के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है और इसे क्रिटिक्स से खूब सराहा था. फिल्म में अक्षय ने अपना किरदार इस तरह निभाया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया था. एक बेटे के रूप में अक्षय खन्ना ने पर्दे पर एक बहुत ही भावनात्मक किरदार पेश किया था, जो हर किसी के दिल में बस जाता है. इसमें उनकी नेचुरल एक्टिंग देखकर आपका भी दिल करुणा से भर उठेगा.

ये सीन देख भूल जाएंगे ‘धुरंधर’ और ‘छावा’

इसी फिल्म से अक्षय खन्ना का एक बहुत ही प्यारा सीन वायरल हुआ है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया है. इस सीन में आप देखेंगे कि महात्मा गांधी अपनी पत्नी कस्तूरबा के साथ कहीं जा रहे थे. ट्रेन की खिड़की से अक्षय खन्ना अपनी मां के हाथ में एक संतरा थमाते हुए कहते हैं देख मां मैं तेरे लिए क्या लाया है. इस पर गांधी पूछते हैं मेरे लिए क्या लाए हो. अक्षय कहते हैं सिर्फ मेरी बा के लिए. स्टेशन पर भारी भीड़ जमा है और लोग महात्मा गांधी जिंदाबाद…नारे लगा रहे होते हैं. ऐसे में अक्षय कहते हैं कि आपकी ये सारी जय जयकार मेरी बा की वजह से है. फिर ट्रेन चल पड़ती है भीड़ महात्मा गांधी की जय के नारे लगाती है और अक्षय ट्रेन के साथ आगे चलते हुए माता कस्तूरबा की जय के नारे लगाते हैं. ये सीन देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे.

First published on: Dec 18, 2025 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.