अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ का हर एक किरदार आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है. इस फिल्म में ऐसे कई कलाकर थे जिनके बारे में लोगों को बहुत कम बताया गया, लेकिन उनका योगदान बेहद अहम रहा. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर एके हंगल की, जिन्होंने फिल्म ‘शोले’ में इमाम चाचा नाम का किरदार निभाया था. फिल्म में बेहद कम समय के रोल में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी थी. चलिए उनके बारे में कुछ और बाते जानते हैं.
एके हंगल के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका रिश्ता देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और बाद में इंदिरा गांधी के परिवार से दूर का नाता था. हंगल इंदिरा गांधी के मौसेरे भाई लगते थे. अपने लंबे फिल्मी करियर में हंगल ने एक से बढ़कर एक शानदार किरदार निभाए.
स्वतंत्रता आंदोलन में भी शामिल
इंडस्ट्री में आने से पहले भी हंगल ने कई तरह के संघर्षों का सामना किया. उनका जन्म पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. पेशावर में पले-बढे एके हंगल ने शुरुआती दौर में दर्जी का काम किया और बाद में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए. इस दौरान उन्हें जेल भी जाना पड़ा. इसके बाद वो मुंबई आ गए, जहां उन्होंने थिएटर से शुरुआत की और धीरे-धीरे फिल्मों में अपनी जगह बनाई. अपने फिल्मी करियर में हंगल ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी.
97 की उम्र में कहा दुनिया को कहा अलविदा
उम्र के आखिरी दौर में नागल ने आर्थिक दिक्कतों का भी सामना किया. साल 2007 में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने खुद 20 लाख रुपये की मदद दी थी. 26 अगस्त 2012 को 97 की उम्र में एके हंगल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अपनी सादगी भरे दमदार किरदारों के लिए हंगल हमेशा यादों में रहेंगे.