Monday, 26 January, 2026

---विज्ञापन---

सनी देओल की Border 2 के सामने 70 साल के इस हीरो की दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर रच रहा इतिहास

Mana Shankara Vara Prasad Garu: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का जलवा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. अपने 14 दिन की कमाई से फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.

Mana Shankara Vara Prasad Garu

Mana Shankara Vara Prasad Garu: सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अपने रिलीज के तीन दिन में ही ‘बॉर्डर 2’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं दूसरी तरफ 70 साल के साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी का जलवा इस उम्र में भी कम नहीं हुआ है. उनकी फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू अब भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 12 जनवरी को रिलीज हुई ये एक्शन कॉमेडी फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में डटी हुई है. फिल्म ने अबतक जबरदस्त कमाई की है.

‘बॉर्डर 2’ सामने 70 साल हीरो की दहाड़

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म मन शंकर वर प्रसाद गारू अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने प्री सेल में 9.35 करोड़ कमाए थे. वहीं, ओपनिंग डे पर इसने 32.25 करोड़ का कारोबार किया था. दूसरे दिन इसने 18.75 करोड़ कमाए. तीसरे दिन इसका कलेक्शन 19.5 करोड़ रहा. चौथे दिन इसने 22 करोड़, 5वें दिन 19.5 करोड़ रुपये और छठे दिन 18.9 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह फिल्म ने अपने पहले हफ्ते 179.15 करोड़ रुपये का जोरदार कलेक्शन किया.

वर्ल्डवाइड 300 करोड़ पार

दूसरे हफ्ते भी इसकी रफ्तार बनी रही. 13वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ का बिजनेस किया और 14वें दिन इसकी कमाई 2.7 करोड़ रही. इस तरह चिरंजीवी की इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक 188.75 करोड़ रुपये कमा लिए. आपको बता दें कि फिल्म ने इंडिया में ग्रास 229.75 करोड़ का ज्यादा कमा चुकी है. वहीं, वर्ल्डवाइड इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

फिल्म के बारे में

चिरंजीवी की मन शंकरा वर प्रसाद गारू इसी 12 जनवरी, पोंगल त्योहार के मौके पर रिलीज हुई है. ये एक तेलुगु भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में चिरंजीवी के साथ वेंकटेश, नयनतारा, कैथरीन ट्रेसा, जरीना वहाब, हर्ष वर्धन, अभिनव गोमातम लीड रोल में हैं. मूवी का बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शानदार कमाई कर रही है.

First published on: Jan 26, 2026 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.