Box Office Collection: साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ आज गुरुवार, 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम किरदार में हैं। फिल्म को एडवांस बुकिंग में काफी तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। इसका असर आज ओपनिंग डे पर साफतौर पर देखने को मिला है। वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ पहले से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए बैठी है। आइए देखें दोनों फिल्मों के कलेक्शन।
‘ओजी’ ने पहले दिन दिखाया जलवा
25 सितंबर को रिलीज हुई पवन कल्याण और इमरान हाशमी की तेलुगु फिल्म ‘ओजी’ ने पहले ही दिन छप्परफाड़ कमाई कर दिखाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 31.89 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन कर लिया है। हालांकि ये आंकड़ा देर रात तक बदल सकता है। इस हिसाब से पहले दिन के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: OG Box Office Prediction: 2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी पवन कल्याण की ‘ओजी’? जानिए कितना कर सकती है पहले दिन कमाई
इमरान हाशमी ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
देखा जाए तो इमरान हाशमी के लिए ये फिल्म ‘ओजी’ उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है क्योंकि उनकी पिछली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा कई साल से उनकी कोई भी फिल्म कुछ खास नहीं जा रही थी। ‘ओजी’ के जरिए इमरान ने ‘बादशाहो’ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसने 12.60 करोड़ कमाए थे।
जॉली एलएलबी 3 की गिरी कमाई
उधर, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 की कमाई में अब गिरावट दिखती हुई नजर आ रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को खबर लिखे जाने तक इसने सिर्फ 2.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन अभी तक 72.27 करोड़ रुपये हुआ है, जो 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने से अभी काफी दूर है। उम्मीद की जा रही है कि अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी 3 जल्द ही 100 करोड़ी बनेगी।