Friday, 19 December, 2025

---विज्ञापन---

ये हैं इंडिया की 5 सबसे कमाऊ एडल्ट फिल्म, लिस्ट में ‘धुरंधर’ सहित ये मूवीज

Top A Rated Movies: बॉक्स ऑफिस पर छाई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर एक एडल्ट फिल्म है. ये फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडिया की 5 सबसे कमाऊ ए रेटेड फिल्में कौन सी हैं.

top 5 a rated movies

Top A Rated Movies: 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अपने रिलीज के दो हफ्ते बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लगातार कमाई कर रही है. धुरंधर ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और लगातार बॉक्स ऑफिस पर बनीं हुई है. धुरंधर एक ए रेटेड फिल्म है. अपनी जबरदस्त कमाई के साथ ही ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में उभर रही है. आइए आज आपको इंडिया की टॉप 5 सबसे कमाऊ ए रेटेड फिल्मों के बारे में बताते हैं. इस लिस्ट में अभी धुरंधर दूसरे नंबर पर है.

सबसे कमाऊ A रेटेड फिल्में

एडल्ट सर्टिफिकेट वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे पहला नाम रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का है. साल 2023 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 910.72 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ये रणबीर कपूर के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म भी है.

Dhurandhar is now the 2nd highest grossing Indian A-rated film.
byu/Interesting-Take781 inBollyBlindsNGossip

लिस्ट में दूसरे नंबर पर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का कारोबार कर रही फिल्म ‘धुरंधर’ है, जिसने अबतक 645.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर बनीं हुई है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साल 2025 में आई रजनीकांत स्टारर फिल्म कूली है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 516.81 करोड़ रुपये कमाए थे. चौथे पर प्रभास स्टारर फिल्म सालार पार्ट 1 है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 609.91 करोड़ रुपये उड़ाए हैं. सबसे कमाऊ एडल्ट फिल्मों की लिस्ट में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह पांचवें नबर पर है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 368.32 करोड़ रुयपे का कारोबार किया था.

धुरंधर मार ले जाएगी बाजी

5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में उतरी फिल्म धुरंधर ने भारत में 437 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर ने 13वें दिन 25.50 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसी के साथ भारत में फिल्म का कलेक्शन 437.25 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे स्टार्स शामिल हैं.

First published on: Dec 18, 2025 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.