विनीत कुमार सिंह इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘रंगीन’ की तैयारी में हैं, जिसका ट्रेलर आज रिलीज हुआ है। विनीत इससे पहले ‘जाट’, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में उनकी एक्टिंग और स्क्रीन पर मौजूदगी को लोगों ने खूब सराहा है। रंगीन एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें कॉमेडी और इमोशन्स का अच्छा मेल है। इसमें रिश्तों, भरोसे और खुद को समझने जैसे गहरे विषयों को दिखाया गया है।
यह सीरीज 25 जुलाई को भारत सहित 240 से ज्यादा देशों में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसका ट्रेलर आज की ताजा खबर-विश्वासघात, बदला और रंगीन ट्विस्ट के नाम से शेयर किया है।ट्रेलर में विनीत कुमार का किरदार आदर्श एक आम आदमी की तरह दिखाया गया है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब उसे अपनी पत्नी नैना की बेवफाई के बारे में पता चलता है। इसके बाद उसकी जिंदगी एक नए रास्ते पर चल पड़ती है।
विनीत कुमार सिंह ने अपने किरदार आदर्श के बारे में कहा कि आदर्श एक ऐसा किरदार है जो बहुत इंसानी लगता है उसमें कमजोरियां हैं, मन में उलझनें हैं, लेकिन वह सच्चा इंसान है। मुझे इसमें सबसे ज्यादा मजा इस बात में आया कि वह किसी ड्रामा के जरिए नहीं बल्कि ह्यूमर और शांति से हालातों से जूझता है।
राजश्री देशपांडे ने कहा कि रंगीन सिर्फ रिश्तों की कहानी नहीं है, यह हमारे दिल और दिमाग की उलझनों को भी दिखाता है। नैना के किरदार में मुझे उसकी खुली सोच और अपनी सीमाओं से बाहर कुछ खोजने की चाहत ने आकर्षित किया। मुझे यह बात पसंद आई कि यह सीरीज औरतों को किसी एक लेबल में नहीं बांधती। यह उन्हें जटिल, खोजी और भावनाओं से भरा इंसान बनाती है।
‘रंगीन’ वेब सीरीज की कास्ट और टीम
इस वेब सीरीज को कबीर खान और राजन कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इसकी कहानी अमरदीप गल्सिन और अमीर वी ने लिखी है। कोपल नैथानी और प्रांजल दुआ ने डायरेक्ट किया है। मुख्य कलाकारों में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘Dhadak 2’ का नया गाना रिलीज, ‘Preet Re’ में दिखा Triptii-Siddhant का दिल छू लेने वाला रोमांस