Khushi Mukherjee The Society: मुनव्वर फारूकी का लेटेस्ट रियलिटी शो ‘द सोसाइटी’ जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रहा है। शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से लेकर इंडस्ट्री के सितारे नजर आ रहे हैं। शो के चार एपिसोड भी सामने आ गए हैं। इनमें 8 कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट भी हो चुके हैं। मुनव्वर के शो की एक कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वो काई और नहीं बल्कि खुशी मुखर्जी हैं। खुशी ने एलिमिनेशन से बचने के लिए अपनी आईब्रो पर रेजर चला लिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के The Society से एलिमिनेट हुए ये 9 कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में किस-किसका नाम?
कैसे शुरू किया करियर?
खुशी मुखर्जी एक ऐसा नाम हैं जो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अपनी अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए वो काफी मशहूर हैं। खुशी के एक्टिंग करियर की बात करें तो खुशी ने साल 2013 से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली मूवी एक तमिल थी जिसका नाम ‘अंजल थुरई’ थी। वहीं इसके बाद वो तेलुगू फिल्म ‘हार्ट अटैक’ में नजर आई थीं।
इस शो से मिली पहचान
तमिल और तेलुगु फिल्मों के बाद खुशी ने भारतीय टीवी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई। साल 2019 में उन्होंने सब टीवी के शो बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी का किरदार निभाया था, जो काफी हिट हुआ। ये वही किरदार है जिसने खुशी को असली पहचान दिलाई। अब फिलहाल खुशी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वो अपने बोल्ड लुक्स के लिए सुर्खियों में छाई रहती हैं।
‘द सोसाइटी’ में छाईं खुशी
खुशी अब जियो हॉटस्टार पर मुनव्वर फारूकी के शो ‘द सोसाइटी’ में छाई हुई हैं। उन्होंने शो में खुद को बचाने के लिए ऐसा काम किया जिससे हर कोई हैरान रह गया। एक्ट्रेस ने अपनी आईब्रो पर रेजर चलाकर खुद को शो में सुरक्षित कर लिया। उनकी एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वो इमोशनल होते हुए टास्क कर रही हैं। हालांकि फैंस उनकी हिम्मत की दात दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui The Society: 3 कैटेगरी में बटेंगे 25 सितारे, शो में दिखेगी 200 घंटे की महाजंग