TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Kapil Sharma के दूसरे एपिसोड से नवजोत सिद्धू क्यों रहे गायब? Neflix पर 4 क्रिकेटर के सामने बताई वजह

'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे एपिसोड में वापस लौट आए हैं। वहीं इस बात का भी खुलासा हो गया है कि आखिर दूसरे एपिसोड से नवजोत सिंह सिद्धू कहां गायब हुए थे? आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Photo Credit- Instagram

The Great Indian Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ अपने नए सीजन को लेकर नेटफ्लिक्स पर लौट आया है। वहीं शो के तीन एपिसोड भी रिलीज कर दिए गए हैं। शो के दूसरे एपिसोड से शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू गायब हो गए थे। इसके बाद इसके खूब चर्चे भी हुए। वहीं अब नए और तीसरे एपिसोड में नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर शो में दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने चार क्रिकेटर्स के सामने शो से गायब होने की वजह भी रिवील की। आइए आपको भी बताते हैं आखिर सिद्धू के गायब होने के पीछे किसका हाथ था?

यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की याद में धर्मेंद्र का छलका दर्द, Death Anniversary में शेयर क्या इमोशनल पोस्ट

क्यों गायब हुए सिद्धू?

शो के नए और तीसरे एपिसोड में क्रिकेट जगत के सितारे शामिल हुए। इनमें इंडियन टीम के कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, अभिषेक शर्मा, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत शामिल थे। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू से जब कपिल ने पूछा कि वो दूसरे एपिसोड में कहां गायब हो गए थे तो सिद्धू ने बताया कि कोई उन्हें वैनिटी वैन में बंद करके चला गया था।

कपिल ने अर्चना पूरन सिंह पर कसा तंज

वहीं इसके बाद कपिल शो की दूसरी जज अर्चना पूरन सिंह की ओर देखते हुए सिद्धू को कहते हैं कि कभी-कभी हमारे बीच में ही सांप होता है और आपकी आस्तीन तो इतनी लंबी है कि एनाकोंडा भी हो सकता है। इसके बाद अर्चना मजाकिया अंदाज में मुस्कुराते नजर आई और कपिल कहते हैं कि हमें पता है कि आपको किसने वैनिटी वैन में बंद किया था। वहीं अर्चना अपना बचाव करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी बातों में उलझाती नजर आईं। इसके बाद सिद्धू भी मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अगर अब तुम जान भी मांगोगी तो वो भी हाजिर होगा।

फैंस को पसंद आ रही अर्चना-सिद्धू की जोड़ी

वहीं शो में इस बार क्रिकेट जगत से आए सितारे दर्शकों को एंटरटेन करते नजर आए। साथ ही उन्होंने क्रिकेट टीम के कुछ सीक्रेट्स भी शेयर किए। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो काफी वायरल हो रही है। वहीं शो में अर्चना और सिद्धू की जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सिद्धू की वापसी से एक बार फिर शो में शेर गूंजते सुनाई दिए।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala की मौत के बाद ‘बेटे’ सिम्बा की तबीयत पर क्या बोले पराग त्यागी? फिर साथ मिलकर किया ये खास काम

First published on: Jul 07, 2025 12:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.