The Family Man 3 Poster: जितेंद्र कुमार और नानी गुप्ता की कॉमेडी सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ आज यानी 24 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। ‘पंचायत 4’ के आते ही प्राइम वीडियो ने अपनी अगली मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ की पहली झलक फैंस के साथ शेयर कर दी है। मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन 3’ के ऐलान के बाद से ही फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने ‘द फैमिली मैन 3’ फर्स्ट पोस्टर शेयर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Panchayat 4: क्या राजनीति में खोई फुलेरा की चमक, ‘पंचायत 4’ देख क्या बोली पब्लिक?
मनोज बाजपेयी ने शेयर किया पोस्टर
मनोज बाजपेयी की फिल्मों और सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है और उनकी हिट सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। 24 जून को मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो किसी की तरफ मुड़कर घूरते दिखाई दे रहे हैं और उनके साइड से काले कपड़ों में फेस कवर किए हुए लोग गन ताने खड़े हैं। पोस्टर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘ सबकी नज़रें हमारे फैमिली मैन पर हैं। नया सीजन, जल्द ही आ रहा है। ‘
पोस्टर देख यूजर्स कर रहे यूं रिएक्ट
मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की पहली झलक देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘गिरोह वापस आ गया है!’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘वाह’, तीसरे ने लिखा, ‘मनोज भाई को सलाम’, एक और यूजर ने बोला, ‘ओह वाह!! इसका इंतज़ार नहीं कर सकता।’
‘द फैमिली मैन 3’ कब होगी रिलीज?
बता दें कि कुछ समय पहले एक्टर मनोज बाजपेयी ने ओटीटी प्ले को दिए इंटरव्यू में सीरीज की रिलीज डेट को लेकर जानकारी दी थी। उस दौरान सीरीज में श्रीकांत तिवारी का रोल निभाने वाले मनोज ने बताया था कि ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ नवंबर 2025 में आ सकता है, मगर मेकर्स की तरह से सही रिलीज डेट का ऐलान होना बाकी है।
विलेन के रोल में दिखेंगे जयदीप अहलावत
अभी तक ‘द फैमिली मैन’ सीरीज में हमने मनोज बाजपेयी और सामंथा रुथ प्रभु की दमदार एक्टिंग देखी है। लेकिन ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में मनोज के अलावा जयदीप अहलावत के बेहतरीन अभिनय का भी लुफ्त दर्शक उठाने वाले हैं, क्योंकि सीरीज के नए सीजन में विलेन के तौर पर जयदीप की एंट्री हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘पांखड़ी हैं सूफी मोतीवाला…’ The Traitors के कंटेस्टेंट पर फूटा Urfi Javed की बहन डॉली का गुस्सा