The Bengal Files Trailer: मशहूर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म को लेकर विवाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने भी अपना रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
फिल्म के ट्रेलर रिलीज पर बवाल क्यों?
कथित तौर पर कहा जा रहा है कि फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान भारी अफरा-तफरी मची और लॉन्च को दो बार रोकना पड़ा। ट्रेलर की स्क्रीनिंग रोकने के लिए होटल के अंदर बिजली के तार भी काट दिए गए। इतना ही नहीं बल्कि जब पुलिस दूसरी बार ट्रेलर लॉन्च रोकने के लिए होटल में आई, तो अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद बहस छिड़ गई और बाद में अग्निहोत्री को उनकी निजी सुरक्षा टीम द्वारा होटल से बाहर निकाला गया।
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
इस बारे में बात करते हुए विवेक ने एएनआई से कहा कि मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि आखिर हमारी आवाज को क्यों दबाया जा रहा है? मुझे ऐसा लगता है कि पहली बार ये हो रहा है कि किसी फिल्म के ट्रेलर को थिएटर के बजाय किसी होटल के बैंक्वेट हॉल में लॉन्च किया जा रहा है जबकि आमतौर पर ट्रेलर को थिएटर में रिलीज किया जाता है।
क्या बोले मल्टीप्लेक्स मालिक?
एएनआई से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि मैं सीधे अमेरिका से आया हूं। एयरपोर्ट पर आने के बाद मैं ट्रेलर लॉन्च के लिए जा रहा था, लेकिन तभी मुझे पता लगा कि फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से मल्टीप्लेक्स से मना कर दिया है। जब डायरेक्टर ने मल्टीप्लेक्स मालिकों से इसको लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि हम फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च नहीं कर सकते क्योंकि बहुत ज्यादा पॉलिटिकल दवाब है।
यह भी पढ़ें- ‘कभी न मत कहो…’, Malaika Arora ने दूसरी शादी को लेकर ऐसा क्या कहा? एक्साइटेड दिखे फैंस